---विज्ञापन---

देश

महाकाल मंदिर में दर्शन के समय में होगा बदलाव, जानें कब खुलेंगे कपाट और होगी भस्म आरती?

Mahakal Mandir Timing: भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में 19 अगस्त 2025 से दर्शन की व्यवस्था बदल रही है। 18 अगस्त को मंदिर में राजसी सवारी निकाली जाएगी, जिसके अगले दिन से कपाट खुलने और भस्म आरती का समय बदल जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Aug 18, 2025 09:45
Mahakal Mandir Timing
Credit- Social Media

Mahakal Mandir Timing: मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर से लोगों की खास आस्था जुड़ी है, जिसे महाकाल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बाबा महाकालेश्वर को समर्पित ये मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां दर्शन करने के लिए रोजान बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं। हालांकि अब 19 अगस्त 2025 से एक बार फिर मंदिर के कपाट खुलने और भस्म आरती के वक्त में बदलाव हो रहा है।

19 अगस्त से बदलने जा रही है दर्शन व्यवस्था

18 अगस्त 2025 को धूमधाम से मंदिर में राजसी सवारी निकाली जाएगी, जिसके अगले दिन से दर्शन व्यवस्था में बदलाव होगा। मंगलवार से सुबह 4 बजे भगवान महाकाल जागेंगे, जिसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। मंदिर के कपाट खुलते ही भस्म आरती होगी। जबकि रात में 11 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद होंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- CP राधाकृष्णन को क्यों कहा जाता है तमिलनाडु का मोदी? RSS से की थी शुरुआत

40 मंदिरों के नहीं कर पा रहे दर्शन

बता दें कि बीते तीन माह से साक्षी गोपाल, सिद्धि विनायक गणेश सहित परिसर के 40 मंदिरों में श्रद्धालुगण दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान 4 नंबर गेट से ही केवल श्रद्धालुओं को परिसर के मंदिर में प्रवेश की इजाजत है। बीते डेढ़ माह से सोमवार से लेकर शनिवार तक मंदिर के कपाट 3 बजे खोले जा रहे हैं। जबकि रविवार को रात 2.30 बजे मंदिर के पट खुलते हैं, जिसके बाद भस्म आरती होती है।

नहीं है भीड़ नियंत्रण की पुख्ता योजना

बता दें कि मंदिर में अकसर भीड़ अनियंत्रण हो जाती है, जिस कारण परिसर में प्रवेश बंद कर भीड़ को डायवर्ट किया जाता है। हालांकि इससे भक्तों को परिसर के 40 धार्मिक मंदिरों में दर्शन पूजन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही मंदिरों के पुजारियों को भी इस कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- पूर्व CM नवीन पटनायक की अब कैसी है तबीयत? ओडिशा के अस्पताल से हेल्थ अपडेट आया सामने

First published on: Aug 18, 2025 09:45 AM

संबंधित खबरें