नई दिल्ली: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने एक बार फिर भगवान हनुमान के जन्मस्थान पर अपने दावे से बहस खड़ी कर दी है। उनका दावा है कि कोप्पल जिले में अंजनाद्री पहाड़ियों को ऐतिहासिक रूप से भगवान हनुमान की जन्मस्थली के रूप में माना गया है। इससे पहले, पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश ने इस दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि हनुमान का जन्म उनके अपने राज्यों में हुआ था।
सीएम बोम्मई ने सोमवार को कहा, ‘भगवान हनुमान का जन्म अंजनाद्री पहाड़ियों में हुआ था। विवादास्पद कथन हो सकते हैं कि हनुमान यहां और वहां पैदा हुए थे, लेकिन मूल रूप से यह हमारा वही स्थान है जहां हनुमान का जन्म हुआ था। हनुमान अंजनाद्री हिल्स और किष्किंधा में पैदा हुए, इसमें कोई भ्रम नहीं है।’
इससे पहले, इस मुद्दे पर नासिक में आयोजित एक ‘धर्मसभा’ में तीखी बहस देखी गई। वहीं, अप्रैल 2021 में, आंध्र प्रदेश में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने दावा किया था कि भगवान हनुमान का जन्म तिरुमाला में हुआ था।