---विज्ञापन---

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी टक्कर की अटकलों के बीच फिर एक हुआ पवार परिवार?

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र की राजनीति में तकरार की खबरें सामने आ रही हैं। कई दिनों से चर्चा है कि बारामती में सुप्रिया सुले को हराने के लिए अजीत पवार ने पत्नी सुनेत्रा को चुनावी उम्मीदवार बनाने का खाका तैयार कर लिया है। मगर अब सुप्रिया और सुनेत्रा के भरत मिलाप ने कुछ और ही संकेत देने शुरू कर दिए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 9, 2024 14:58
Share :
Supriya-Sule-Vs-Sunetra-Pawar
Supriya-Sule-Vs-Sunetra-Pawar

Lok Sabha Elections 2024 (इंद्रजीत सिंह, मुंबई): लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) की सरगर्मी पूरे देश में तेज हो चुकी है। कई बड़ी पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरने का बिगुल फूंक दिया है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। तो कहीं परिवार में ही रार छिड़ने की खबरें आ रही हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण महाराष्ट्र की राजनीति में मौजूद है। महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार लोकसभा चुनावों में एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं। हालांकि शुक्रवार को एक अलग ही नजारा सामने आया। जिसने सभी के होश उड़ा कर रख दिए।

महाशिवरात्रि पर मिटा मनमुटाव

शुक्रवार को पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली। इसी बीच बारामती के शिव मंदिर में पवार परिवार की महिलाओं ने भी मनमुटाव भुलाकर एक-दूसरे को गले लगा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। दरअसल सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का बारामती के जलोची कालेश्वर मंदिर में आमना-सामना हो गया। दोनों ननद-भाभी यहां भगवान शिव की अराधना करने पहुंची थीं। ऐसे में दोनों को सामने देखकर शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि दोनों एक-दूसरे के गले मिलेंगी। महाशिवरात्रि के पर्व पर सुप्रिया सुले ने आगे बढ़कर ना सिर्फ सुनेत्रा पवार को हंसते हुए गले लगा लिया बल्कि महाशिवरात्रि और महिला दिवस की भी शुभकामनाएं दीं।

सुप्रिया और सुनेत्रा में होगी टक्कर?

बता दें कि कुछ दिनों पहले सत्ता के गलियारों में सुगबुगाहटें तेज होने लगी थीं कि सुप्रिया सुले को हराने के लिए अजीत पवार ने पत्नी सुनेत्रा को सुप्रिया के खिलाफ टिकट देने की योजना बनाई है। यह खबर सामने आते ही बारामती में सुनेत्रा पवार का प्रचार-प्रसार तेज हो गया था। कार की फ्लैक्स पर सुनेत्रा परिवार की तस्वीरें दिखने लगी थीं। तो वहीं महाराष्ट्र की सड़कों पर सुनेत्रा और अजित पवार की फोटो वाले बैनर लगने लगे। हालांकि पवार परिवार ने सुप्रिया और सुनेत्रा की टक्कर पर चुप्पी साध रखी है।

सुनेत्रा की फोटो पर फेंकी स्याही

बता दें कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से सांसद हैं। ऐसे में जब खबरें सामने आईं कि सुनेत्रा पवार आगामी लोकसभा चुनावों में सुप्रिया के सामने खड़ी होंगी। तो पवार परिवार में तकरार की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। मगर इसी बीच पवार परिवार का गढ़ कहे जाने वाले बारामती के करहाटी गांव में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई। कुछ लोगों ने सुनेत्रा पवार के पोस्टर पर स्याही फेंक दी। इस पोस्टर में सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनावों का भावी उम्मीदवार बताया गया था। इस घटना से महाराष्ट्र की राजनीति में भी हड़कंप मच गया था। ऐसे में सुप्रिया और सुनेत्रा के मिलन ने सभी को शंका में डाल दिया है कि क्या पवार परिवार में आई तकरार की खबरें सच हैं या फिर यह महज एक चुनावी स्टंट है? इसका खुलासा तो लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों की सूची सामने आने के बाद ही होगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 09, 2024 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें