Amit Shah Speech Highlights : दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में किसान का कल्याण हुआ और अर्थतंत्र भी मजबूत हुआ है। शहर और गांव का एक साथ विकास हुआ, इसलिए जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार लाने का मन बनाया है। पढ़ें राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह के संबोधन की 10 बड़ी बातें।
अमित शाह के संबोधन की 10 बड़ी बातें
1. इस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं और देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।
2. यह चुनाव महाभारत के युद्ध की तरह है, जहां कौरव और पांडव थे। एक तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन। देशवासियों को दोनों में से किसी एक को चुनना है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says "For the first time, PM Modi called for liberating the country from the symbols of slavery. This should have started on the second day of independence, but as long as Congress and the people of the INDI alliance were in power, they did… pic.twitter.com/zIR0pcmAiN
— ANI (@ANI) February 18, 2024
3. लोकसभा चुनाव में दो खेमा है- एक एनडीए और दूसरा परिवारवादी लोगों का इंडिया गठबंधन है। ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है। देश की जनता को तय करना है कि वो किसे चुनेगी।
यह भी पढ़ें : ’17 राज्यों में NDA और 12 राज्यों में BJP की सरकार’, राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा के संबोधन की 10 बड़ी बातें
'While BJP gives country hope…': Second political resolution takes swipe at INDIA bloc
Read @ANI Story | https://t.co/bBZIemgQkU#BJP #Resolution #NationalConvention #AmitShah pic.twitter.com/4sZlcbikFN
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2024
4. सात परिवारवादी दलों का गठबंधन है इंडिया। चार-चार पीढ़ियों तक नेता नहीं बदलते हैं। देश निश्चित रूप से विकास की राजनीति करनी वाली सरकार चुनेगा। सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम और लालू यादव का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना है। ममता बनर्जी का लक्ष्य अपने भतीजे को सीएम बनाना है।
5. अगर भाजपा परिवारवाद दल होता तो एक चाय वाले का बेटा पीएम नहीं बनता। बीजेपी में बूथ का काम करने वाला एक व्यक्ति देश का राष्ट्रपति भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी बन सकता है, क्योंकि हमने हमारी पार्टी को लोकतांत्रिक पार्टी बनाकर रखा है।
Union Home Minister Amit Shah says "In the realm of foreign policies, there was a misconception that if you want to make friends with the world, then you must compromise national security. Many leaders struggled with deciding which priority to uphold. Without any hesitation, Modi… pic.twitter.com/6FqOBpDVpI
— ANI (@ANI) February 18, 2024
6. हमने राम मंदिर का निर्माण कराया, लेकिन वो (इंडिया गठबंधन) प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में नहीं आए। उन्होंने निमंत्रण को ठुकरा दिया। कांग्रेस ओबीसी की बात करती है, लेकिन उन्होंने ओबीसी के लिए क्या किया?
7. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन पहली बार भाजपा की मोदी सरकार ने उन्हें सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम किया।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, "INDI alliance and Congress party are destroying the spirit of democracy in the country. They coloured the democracy of the country with corruption, nepotism, appeasement and casteism. Such nepotistic parties were engaged in… pic.twitter.com/46EIFiDzoX
— ANI (@ANI) February 18, 2024
यह भी पढ़ें : JDU के अध्यक्ष पद से Lalan Singh ने क्यों दिया इस्तीफा? BJP ने बताई वजह
8. पहली बार पूरी दुनिया ने देश का गौरव महसूस किया। दुनिया में भारत के लोग कहीं पर जाते हैं, तो वहां के लोग कहते हैं कि मोदी के भारत से आए हो न। हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने दुनिया में ये पहचान बनाने का कार्य किया है।
#WATCH | Delhi: Union HM Amit Shah says, "What is their (INDIA alliance) objective in politics? PM Modi aims at self-reliant India. Sonia Gandhi's aim is to make Rahul Gandhi the PM , Pawar Saheb's aim is to make his daughter the CM, Mamata Banerjee's aim is to make her nephew… pic.twitter.com/lyx6slNRac
— ANI (@ANI) February 18, 2024
9. केरल में इंडिया गठबंधन की सरकार है, जहां हमारे 100 से ज्यादा कार्यकर्ता शहीद हो गए और 300 से ज्यादा दिव्यांग हो गए। पश्चिम बंगाल में चुनाव में धांधली और हिंसा होती है, वहां भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया।
#WATCH | Union Home Minister and BJP leader Amit Shah says "In 75 years, this country has seen 17 Lok Sabha elections, 22 governments and 15 Prime Ministers. Every government in the country has tried to bring development as per its own time. But today I can say without any… pic.twitter.com/scEyIrakXU
— ANI (@ANI) February 18, 2024
10. हम तो हिंसा के भुक्तभोगी हैं। अगर हिंसा फैलाने वाला कोई गठबंधन है तो यही घमंडिया गठबंधन है। इस बार लोकसभा चुनाव में दूर-दूर तक घमंडिया गठबंधन को जीत की संभावना नहीं दिखती है, इसलिए वे लोग आज हर चीज का विरोध करने लगे हैं।