PM Narendra Modi In Srinagar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कश्मीर के भविष्य पर बात की और पुरानी सरकारों के रुख की आलोचना की। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि आर्टिकल 370 हटने के बाद वह पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। इस रिपोर्ट में पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi श्रीनगर में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।#ViksitBharatViksitKashmir https://t.co/LJnEhxS9tG
---विज्ञापन---— BJP (@BJP4India) March 7, 2024
1. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सब कई दशकों से कर रहे थे, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू-कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक और इरादों में चुनौतियों से निपटने का हौसला है।
2. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास की शक्ति है, पर्यटन की संभावनाएं हैं, किसानों का सामर्थ्य है और युवाओं का नेतृत्व है। विकसित जम्मू-कश्मीर का निर्माण करने की राह यहीं से तैयार होगी।
3. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र भर वहीं है। यह भारत का मस्तक है। ऊंचा उठा हुआ मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है। इसीलिए विकसित जम्मू-कश्मीर, विकसित भारत के लिए प्राथमिकता है।
This is the New Jammu Kashmir that we had been waiting for decades.
This is the New Jammu Kashmir for which Dr. Syama Prasad Mookerjee made sacrifices.
This new Jammu Kashmir has the courage to overcome any challenge.
The country is seeing these smiling faces of yours, and… pic.twitter.com/Rg85GaZcBY
— BJP (@BJP4India) March 7, 2024
4. जम्मू-कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं आपका दिल जीतने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं। मैं आपका दिल और ज्यादा जीतने की कोशिश करता रहूंगा। यह मोदी की गारंटी है, जिसका मतलब गारंटी के पूरे होने की गारंटी है।
5. मोदी ने कहा कि आज स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 प्रोजेक्ट देश को समर्पित किए गए हैं। स्वदेश दर्शन योजना के अगले चरण की शुरुआत भी हुई है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर सहित देश की बाकी जगहों के लिए करीब 30 प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।
6. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने दशकों तक अपने सियासी फायदे के लिए 370 के नाम पर यहां की जनता और देश को गुमराह किया। आर्टिकल 370 हटने के बाद यह राज्य विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है, खुलकर सांस ले रहा है।
#WATCH | Srinagar, J&K: Prime Minister Narendra Modi says “J&K has been a huge victim of ‘Parivarvad’ and corruption. The previous governments here had left no stone unturned to destroy our J&K Bank, by filling the bank with their relatives and nephews, these ‘Parivarvadis’ have… pic.twitter.com/6PJVAlcI3Y
— ANI (@ANI) March 7, 2024
6. उन्होंने कहा कि 370 के जरिए केवल कुछ परिवारों को फायदा पहुंचाने के लिए जम्मू-कश्मीर को जंजीरों से जकड़ दिया गया था। अब यहां की आवाम सच्चाई जान चुकी है कि उन्हें किसने गुमराह किया।
7. पीएम ने कहा कि यहां की झीलों में कमल की कमल दिखते हैं। 50 साल पहले बने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के लोगो में भी कमल मौजूद है। यह संयोग है या प्रकृति का संकेत कि भाजपा का चिह्न भी कमल है।
8. मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के साथ कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है। यहां का केसर, सेब, मेवे, चेरी विश्वप्रसिद्ध हैं और ये सब इस राज्य को अपने आप में एक ब्रांड बनाते हैं।
9. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। केवल साल 2023 में ही यहां 2 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आए थे। अगर इरादे नेक हों और संकल्प पूरा करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी जरूर मिलते हैं।
Srinagar is making big strides in tourism. This does not only help Jammu and Kashmir but the entire country.
Today, we have dedicated to the nation 6 projects under the Swadesh Darshan Yojana. Along with this, we have launched the next phase of this scheme.
Around 30 such… pic.twitter.com/zsLjW0O0zL
— BJP (@BJP4India) March 7, 2024
10. प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीनगर पर्यटन के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रहा है। इसका फायदा केवल जम्मू-कश्मीर को ही नहीं बल्कि पूरे देश को मिलेगा। पूरी दुनिया देख चुकी है कि किस तरह जी20 सम्मेलन का यहां बेहद शानदार और भव्य तरीके से आयोजन हुआ था।