Lok Sabha Election 2024 : देश की अगली सरकार चुनने के लिए 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को पहले चरण से मतदान के साथ लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदाता वहां के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है। कहीं आयोग के कर्मचारी पहाड़ चढ़कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं तो कहीं उन्हें नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
Voyaging for Democracy!
---विज्ञापन---Join the Celebration of #ChunavKaParv.
Polling teams with EVMs and voting materials are traveling by ships and boats to reach Kiltan Island, Lakshadweep#DeshKaGarv @LakshadweepCeo #GeneralElections2024 #YouAreTheOne #IVote4Sure pic.twitter.com/8OC33Lq5Pf
---विज्ञापन---— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 18, 2024
कहीं हैंगिंग ब्रिज तो कहीं नाव से पहुंचे
निर्वाचन आयोग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें पोस्ट किए गए हैं जिनमें आयोग के कर्मचारियों की मेहनत साफ देखी जा सकती है। ऐसा ही एक वीडियो अरुणाचल प्रदेश से आया है जिसमें आयोग की टीम एक हैंगिंग ब्रिज से होकर जाते हुए दिख रही है। आयोग ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘आपके वोट के लिए गैप भरते हुए’। मिजोरम से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें आयोग की टीम को जंगलों से होते हुए और नाव के जरिए मतदान केंद्रों तक पहुंचते हुए देखा जा सकता है।
Are you ready to #GoVote?
Polling officials have left no stone unturned to make your voting process a pleasant and comfortable one. #ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/iv434wkTL3
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 18, 2024
नगालैंड में फंस गई गाड़ी, ऐसे निकली
नगालैंड के किफिरे जिले में निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई। ये लोग हकुमाती पोलिंग स्टेशन जा रहे थे। सुरक्षा बलों ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी को निकाला। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रास्ता कितना खराब है, लेकिन फिर भी एक-एक वोट सुनिश्चित करने के लिए आयोग कितनी मेहनत कर रहा है। मिजोरम में भी कर्मचारी जंगल पार कर और नाव से नदियां पार कर मतदान केंद्र पहुंचे हैं। चुनाव आयोग की यह लगन देश के सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणा की तरह है।
Up for all odds !!!P-2 Polling Personnel triumphantly surges through challenging terrains enroute to Hakumati polling station, Kiphire.#ECI #Elections2024 #IVote4Sure #ChunavKaParv#deshkagarv #loksabhaelection2024@ECISVEEP@dipr_nagaland@MyGovNagaland pic.twitter.com/1H41NbrmaS
— Chief Electoral Officer, Nagaland (@ceonagaland) April 17, 2024
लक्षद्वीप ने ऐसे दिखाई EVM की यात्रा
केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के निर्वाचन आयोग ने एक शॉर्ट वीडियो फिल्म शेयर की है जिसमें ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की यात्रा को दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह ईवीएम मशीनें इस राज्य के मतदान केंद्रों तक पहुंचीं और चुनाव के लिए किस तरह की तैयारियां की गई हैं। कई द्वीपों के समूह लक्षद्वीप तक पहुंचना देश के बाकी इलाकों के मुकाबले काफी कठिन माना जाता है। यह कठिनाई तब और बढ़ जाती है जब ईवीएम जैसी संवेदनशील वस्तु ले जानी हो।
From the far-off and fair Isles of Lakshadweep, comes this beautiful film, depicting the journey of an #EVM from the strongroom to the polling booth #ChunavKaParv#DeshkaGarv
Video courtesy : @LakshadweepCeo pic.twitter.com/XTMcXXC5Lf
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) April 18, 2024
ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट को घर बैठे करें डाउनलोड, जानें क्या है प्रोसेस
ये भी पढ़ें: वोटर ID नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट, ये कागज हैं जरूरी
ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम? जानें पूरी प्रक्रिया