Lok Sabha Election 2024 NDA Mission 400 Seats: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में इस बार तगड़ी जंग देखने को मिलेगी। जहां एनडीए ने इस बार 400 पार सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है तो वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दल उसे पटखनी देने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव इस बार इसलिए भी काफी दिलचस्प हो गया है क्योंकि कई जगहों पर एक ही परिवार के बड़े नेताओं में एक-दूसरे के खिलाफ जंग देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि कहां कौन किसके सामने ताल ठोक रहा है।
झारखंड में हेमंत सोरेन की भाभी ने बीजेपी की जॉइन
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन से JMM से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने ससुर शिबू सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि उनके और परिवार के खिलाफ साजिश रची जा रही है। हालांकि कहा जा रहा है कि सीता सोरेन की बीजेपी से लंबे समय से चर्चा चल रही थी। ये भी कहा जा रहा है कि सीता सोरेन चंपई सोरेन को सीएम बनाए जाने से खफा चल रही थीं। अब बीजेपी उन्हें किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है। साथ ही कुछ और विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस तरह झारखंड में देवर-भोजाई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 14 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार पूरी 14 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।
#WATCH | Taranjit Singh Sandhu, Former Ambassador of India to the US and Sita Soren, former JMM MLA and sister-in-law of ex-Jharkhand CM Hemant Soren, meet BJP national president JP Nadda after joining the party in Delhi. pic.twitter.com/XcD6vMAXh0
— ANI (@ANI) March 19, 2024
---विज्ञापन---
बिहार में चाचा बनाम भतीजा
वहीं दूसरी ओर बिहार में भी मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता चिराग पासवान और उनके चाचा और लोक जनशक्ति पार्टी नेता पशुपति पारस आमने-सामने हो गए हैं। पशुपति पारस ने उनकी पार्टी को एक भी सीट न मिलने से नाराज होकर केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि चाचा-भतीजे एक ही सीट से आमने-सामने हो सकते हैं। पशुपति पारस को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीन सीटों का ऑफर दिया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान और पशुपति पारस आमने-सामने हो सकते हैं। पिछली बार बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं।
अबकी बार 400 पार!#PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/GAnfBIHOGO
— BJP (@BJP4India) March 16, 2024
महाराष्ट्र में उद्धव की टक्कर में राज ठाकरे
इधर, महाराष्ट्र में भी खेला होने की तैयारी चल रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे किसी भी वक्त एनडीए में शामिल हो सकते हैं। ये बात भी सामने आई है कि एमएनएस के मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट मिलने की संभावना है। एमएनएस ने तीन लोकसभा सीटों की मांग की है। खास बात यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया था। हालांकि उन्होंने किसी भी सीट से उम्मीदवार नहीं उतारे थे।
आज केंद्रीय गृहमंत्री श्री. अमित शाह ह्यांच्याशी दिल्लीत भेट झाली.@AmitShah @RajThackeray pic.twitter.com/FOclS9W3NM
— Amit Thackeray Speaks (@AmitThackerays) March 19, 2024
ये भी पढ़ें: श्रीनिवास ने अजित पवार को कहा ‘नालायक मानूस’, कहा-‘चाचा’ को लेकर बड़े भाई का स्टैंड स्वीकार्य नहीं
एनडीए का मिशन 400
लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के साथ एनडीए में अब तक 38 पार्टियां शामिल हो चुकी हैं। इस तरह महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक एनडीए 400 पार सीटों के लक्ष्य को हासिल करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है। बीजेपी को पिछली बार महाराष्ट्र में 23 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने 48 में से 45 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें: सोनिया की रायबरेली में अब कौन? 20 साल का सूखा खत्म करने को BJP के पास ये ब्रह्मास्त्र