Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting : देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था। अब तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। थर्ड फेस में 1,352 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें सिर्फ 9 प्रतिशत ही महिला प्रत्याशी हैं। 18 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की एक रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट के अनुसार, सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में दोषसिद्धि की घोषणा की है। क्रिमिनल केस वाले 244 प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 5 पर हत्या और 24 पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। 38 महिला उम्मीदवारों के खिलाफ अपराध और 17 पर नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : कोई बड़े नेता की पत्नी तो कोई बेटी…, बिहार की वो 11 महिलाएं कौन? जो 24 के रण में ठोंक रहीं ताल
29 फीसदी उम्मीदवार हैं करोड़पति
इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि 29 प्रतिशत यानी 392 प्रत्याशी करोड़पति हैं। 47 प्रतिशत यानी 639 उम्मीदवारों ने 5वीं से 12वीं तक पढ़ाई की है, जबकि 44 प्रतिशत या 591 प्रत्याशियों के पास स्नातक और उच्च शैक्षणिक योग्यता है।
यह भी पढ़ें : ‘धर्म परिवर्तन कराने वालों का गला काट दो’, भाजपा नेता ने दिया विवादित बयान
सिर्फ 9 प्रतिशत महिलाएं लड़ रहीं चुनाव
रिपोर्ट बताती है कि तीसरे चरण में सिर्फ 9 प्रतिशत या 123 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं। अगर उम्र की बात करें तो 411 उम्मीदवारों की आयु 25-40 साल के बीच है, जबकि 712 उम्मीदवार 41 से 60 साल के बीच के हैं।