यूपी उपचुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा की बैठक होगी। इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के साथ यूपी संगठन मंत्री धर्मपाल सहित कोर ग्रुप के नेता शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और प्रदेश संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे।
BREAKING NEWS: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था, लेकिन सरकार को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ये कहना कि आप नहीं जा सकते क्योंकि जानवर हैं, तो जानवर तो हर जगह हैं, हर सड़क पर हैं, तो क्या हम भी सड़क पर नहीं चल सकते। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का विकास समाजवादियों के सामने फीका है। जेपीएनआईसी आज भी सबसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर लगता है। ये विध्वंसक लोग हैं। ये जातिवादी लोग हैं। हत्याओं को संतुलित करने के लिए ये एक के बाद एक हत्या करवाते रहते हैं। वहीं महाराष्ट्र में आज दशहरा के मौके पर सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन 235 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकता है। माना जा रहा है कि अगले एक दो दिनों में चुनाव आयोग महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। दिन भर की बड़ी खबरों से जुड़े रहने NEWS24 के साथ बने रहिए। स्वागत है आपका
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी 12 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर शाम 6.30 बजे दिल्ली के लालकिले में नव श्री धार्मिक लीला समिति के दशहरा समारोह में शामिल होंगे।
कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कह कि "वहां (हरियाणा में) कोई गठबंधन वाला नहीं था, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन है। हरियाणा में ऐसा कोई गठबंधन वाला नहीं था, वहां एक कम्युनिस्ट पार्टी थी... ऐसा कुछ नहीं है, अगर हम जीतते हैं तो बहुत से लोग इसका श्रेय लेते हैं और अगर हम हारते हैं तो बहुत से लोग आलोचना करते हैं..." खरगे ने कहा, "हरियाणा में जो हुआ, उस पर हम रिपोर्ट मंगा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद सब सामने आ जाएगा। पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, यहां तक कि भाजपा के नेता भी कह रहे थे कि कांग्रेस जीत रही है। सबके कहने के बाद भी, वह कौन सी वजह थी जिसकी वजह से हार हुई?..."
मदरसों को बंद करने की एनसीपीसीआर की रिपोर्ट पर अखिलेश ने कहा कि ये देश सबका है। संविधान सबको अधिकार देता है, लेकिन ये लोग सब कुछ पलटना चाहते हैं। ये वो लोग हैं, जो नफरत फैलाना चाहते हैं, भेदभाव करना चाहते हैं। जातियों को आपस में लड़ाकर राज करना चाहते हैं। लेकिन देश को ये अहसास हो रहा है कि भाजपा की भेदभाव की राजनीति काम नहीं आने वाली है।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था, लेकिन सरकार को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ये कहना कि आप नहीं जा सकते क्योंकि जानवर हैं, तो जानवर तो हर जगह हैं, हर सड़क पर हैं, तो क्या हम भी सड़क पर नहीं चल सकते। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का विकास समाजवादियों के सामने फीका है। जेपीएनआईसी आज भी सबसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर लगता है। ये विध्वंसक लोग हैं। ये जातिवादी लोग हैं। हत्याओं को संतुलित करने के लिए ये एक के बाद एक हत्या करवाते रहते हैं।
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है लेकिन वो लॉन्च नहीं होता... हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है। वो कभी चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं, कभी हुड्डा को, तो कभी किसी और को और कह रहे हैं कि कश्मीर में मैं जीत गया लेकिन कहां जीते? उन्होंने 4 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन सिर्फ 6 सीटें जीतीं..."
#watch पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है लेकिन वो लॉन्च नहीं होता... हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है।… pic.twitter.com/YasLRieg1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा कि 'आज मुंबई में दो रैलियां हैं, एक नकली और एक असली शिवसेना की। असली शिवसेना की रैली हर साल की तरह शिवतीर्थ पर है। इसमें महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से शिवसैनिक आते हैं। उद्धव ठाकरे को यह परंपरा बालासाहेब ठाकरे से विरासत में मिली है। उद्धव ठाकरे की तुलना किसी दूसरे शिवसैनिक या नकली शिवसेना वालों से नहीं की जा सकती, क्योंकि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की अस्मिता और सम्मान के लिए काम किया है। दूसरे लोगों ने महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपा है, दोनों में कोई तुलना नहीं हो सकती... चुनाव के बाद नकली शिवसेना का नामोनिशान नहीं रहेगा, एक ही शिवसेना रहेगी, दो कल थी और कल भी रहेगी और शिवसेना की दशहरा रैली शिवतीर्थ पर ही होगी...'
मैसूर-दरभंगा रेल दुर्घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैसूर-दरभंगा रेल दुर्घटना बालासोर दुर्घटना की तरह ही है। एक यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। अनेक दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया। जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है। इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होंगे?
The Mysuru-Darbhanga train accident mirrors the horrific Balasore accident—a passenger train colliding with a stationary goods train. Despite many lives lost in numerous accidents, no lessons are learned. Accountability starts at the top. How many more families must be… https://t.co/ggCGlgCXOE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 12, 2024
यूपी के मैनपुरी में तेज रफ्तार ट्रक ने 3 साइकिल सवारों को रौंद दिया। तीनों साइकिल सवारों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक तीनों साइकिल सवार राशन लेने जा रहे थे, मृतक का संबंध खांके ताल गांव से हैं। हादसा थाना बेवर इलाके में हुआ है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पति-पत्नी के विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पति ने पत्नी को टंगिया और लकड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी की है। हत्या की सूचना 6 वर्षीय बेटी ने पुलिस को दी थी। पुलिस आरोपी पति और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि ईरान और इजरायल की जंग का दुनिया पर क्या असर होगा, इसे लेकर हर कोई चिंतित है।
#watch | Nagpur, Maharashtra | #vijayadashami | RSS chief Mohan Bhagwat says, "Situations are challenging sometimes and sometimes good... Human life is materially happier than before but we see that in this happy and developed human society, many struggles continue. The war that… pic.twitter.com/GWMAHu3aO1
— ANI (@ANI) October 12, 2024
आरएसएस नेता सुरेश भैय्याजी जोशी ने नागपुर में शस्त्र पूजा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि
राज्य अलग हैं, भाषा अलग हैं, इन राज्यों की छोटी सी छोटी संस्कृति अलग है। एक भ्रम पैदा किया जा रहा है कि एक भाषा श्रेष्ठ है। भारत में बोली जाने वाली हर भाषा राष्ट्रीय भाषा है। चाहे वह तमिल, मलयालम, मराठी, गुजराती, बंगाली या हिंदी ही क्यों ना हो। इन भाषाओं के पीछे विचार एक है। भाषा अलग हो सकती है, लेकिन हमारे विचार एक हैं।
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा हरियाणा में मिली बड़ी जीत के बाद लोगों में बहुत खुशी है। हरियाणा में हम जीते हैं। जम्मू क्षेत्र में भाजपा ने सभी सीटें जीती हैं। इसलिए, जब पंजाब की बात आती है, तो हमें हर कीमत पर भाजपा को यहां सत्ता में लाना होगा - हमारे लिए नहीं, बल्कि पंजाब के लिए। पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के विजन के तहत हमें 'विकसित पंजाब' बनाने की जरूरत है। उन्होंने (पंजाब) सभी पार्टियों - कांग्रेस के साथ-साथ AAP को भी आजमा लिया है। इसलिए, अब पंजाब की खातिर भाजपा को सत्ता में लाना होगा।
#watch | Jalandhar, Punjab: Union Minister Ravneet Singh Bittu says, "...There is great joy among people following the huge victory in Haryana...We won in Haryana. In Jammu region, BJP won all seats. So, when it comes to Punjab, we will have to bring BJP to power here at all… pic.twitter.com/DD7MXyyEHu
— ANI (@ANI) October 12, 2024
पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने सीमा पार से हेरोइन और पिस्तौल लेकर आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। 500 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल और मैगजीन बरामद।
Punjab: BSF at Ferozepore shot down a drone that was carrying heroin and pistol from across the border. 500 grams of heroin, a pistol and magazine recovered. (Video: BSF Ferozepore Headquarters) pic.twitter.com/oPAyioBM9X
— ANI (@ANI) October 12, 2024
ताजिकिस्तान में शनिवार की सुबह 4.1 की तीव्रता से धरती हिल गई। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। भूकंप की गहराई धरती की सतह से 111 किलोमीटर नीचे थी।
दशहरा के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दुर्गियाना तीर्थ के दशहरा ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
विजयदशमी के मौके पर आरएसएस की शस्त्र पूजा में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और इसरो के पूर्व चीफ के सिवन भी मौजूद हैं। कार्यक्रम का आयोजन नागपुर में किया जा रहा है। पद्म विभूषण और पूर्व इसरो चीफ के. राधाकृष्णन भी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद हैं।
#watch महाराष्ट्र: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की।पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। pic.twitter.com/ShRFL5xEP9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा के मौके पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।
अयोध्या के देवकाली मंदिर, असम के कामाख्या मंदिर सहित देश के तमाम मंदिरों में विजयदशमी के मौके पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
#watch | Assam | Devotees throng in Ma Kamakhya Temple in Guwahati to offer prayers on #vijayadashami pic.twitter.com/TLYgVdkU54
— ANI (@ANI) October 12, 2024
तमिलनाडु के चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों पर मरम्मत कार्य चल रहा है। बीती रात ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई चेन्नई से 46 किलोमीटर दूर है।
#watch तमिलनाडु: चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत कार्य चल रहा है, जहां कल शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद… pic.twitter.com/7aHlj9wkZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस सदस्यों ने विजयादशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।
#watch नागपुर, महाराष्ट्र: आरएसएस सदस्यों ने विजयादशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। pic.twitter.com/QsUdShwk5D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024