मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई के ग्रांट रोड के पास एक ऊंची इमारत की 22वीं मंजिल पर स्थित स्विमिंग पूल में गलती से गिरने से 45 वर्षीय फ़ूड डिलीवरी मैन इमरान अकबर खोजा की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में फोन कॉल करते समय उसे फिसलते हुए दिखाया गया। उसे पूल में बेहोश पाया गया और बाद में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की है; किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज 2 जुलाई दिन बुधवार की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अमरनाथा यात्रा का पहला जत्था आज जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ, जिन्हें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दूसरी ओर, भाजपा ने 22 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पूरे कर लिए हैं। अब पूरे देश की नजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर टिकी है। भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची सौंप दी है। पाकिस्तान की जेल में 246 भारतीय कैद हैं।
अमेरिका में इस्कॉन मंदिर में चली गोलियां
उधर अमेरिका में यूटा के स्पेनिश फोर्क में इस्कॉन के श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर गोलीबारी हो गई है। करीब 20 से 30 गोलियां चलाई गई हैं। दूसरी ओर, आज बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा एक संदेश जारी करेंगे, जिसमें वे अपने उत्तराधिकारी का ऐलान भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 5 देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। वे सबसे पहले अफ्रीकी देश घाना जाएंगे। साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों की साजिश रचने के मामले में आरोप तय करने के लिए आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट सुनवाई शुरू करेगी। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लाइव और ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
#watch | Himachal Pradesh Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu conducted an aerial survey of the disaster-affected areas of Thunag and Janjehli in Mandi district.(Source: CMO) pic.twitter.com/SkIxSa1iKr
— ANI (@ANI) July 2, 2025
#watch | Raja Raghuvanshi murder case | East Khasi Hills, Meghalaya: Tushar Chandra, Assistant Public Prosecutor says, "Today, Shilom James, Lokendra Singh Tomar and Billa were produced in the court and I prayed for the judicial custody of 14 days for the accused...The court has… pic.twitter.com/gZALWir014
— ANI (@ANI) July 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री को 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
#watch | As PM Narendra Modi becomes the first Indian PM to visit Ghana after 30 years, President John Mahama of Ghana gives him a warm welcome at the airport. A Guard of Honour, along with a 21-gun salute, was presented to the PM.(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/C4rOQUziw3
— ANI (@ANI) July 2, 2025
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार नौसेना के यूडीसी विशाल यादव की पुलिस कस्टडी डिमांड खत्म हो गई है। जयपुर की सीजेएम कोर्ट ने विशाल यादव को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। विशाल को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है। 17 जुलाई को विशाल यादव को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि मराठी का सम्मान किया जाता है और यह महाराष्ट्र की भाषा है। जो व्यक्ति मराठी नहीं बोलता, उस पर हमला नहीं किया जा सकता। इस तरह का नाटक जनता को मूर्ख बनाने और वोट हासिल करने के लिए किया जाता है।
बता दें कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार को इसलिए पीटा था क्योंकि वह मराठी नहीं बोल रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
#watch | मंडी, हिमाचल प्रदेश: NDRF सेकेंड इन कमांडेंट रजनीश शर्मा ने बताया, "...मंडी के गोहर गांव में 9 लोग लापता हैं। करसोग में 2 लोग लापता हैं और थुनाग में करीब 20 लोग लापता हैं...NDRF की तीन टीमें तैनात हैं और तलाशी अभियान जारी है... टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं..." https://t.co/wmEJPteyVO pic.twitter.com/IrS4nhZCXy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अविजित सरकार हत्या मामले में विधायक परेश पाल, पार्षद स्वपन समद्दार और पार्षद पापिया घोष सहित 18 अतिरिक्त आरोपियों के खिलाफ सियालदह, पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता के समक्ष दूसरा चार्जशीट दायर की है।
तमिलनाडु के त्रिची कलेक्ट्रेट और त्रिची निगम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। इसकी सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने दोनों परिसरों की गहन तलाशी ली। कोई विस्फोटक नहीं मिला। अधिकारी ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।
पाकिस्तान के डॉन समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में बुधवार को हुए बम विस्फोट में एक सहायक आयुक्त सहित कम से कम पांच लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।
नेशनल हेराल्ड कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ईडी की आगे की दलीलों पर सुनवाई के लिए 3 जुलाई को सूचीबद्ध किया है।
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई लोगों की जान जाने और कईयों के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है।मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के सकुशल मिलने की आशा करता हूं।राज्य सरकार और प्रशासन राहत व…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: बिक्रम सिंह मजीठिया का 7 दिन का रिमांड पूरा हो गया था और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस की दलील पर मजीठियां की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। विजिलेंस ने नए सबूतों को तलाशने की दलील देते हुए रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी। विजिलेंस ने आज कोर्ट के सामने किए कई बड़े खुलासे किए हैं। बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति की जानकारी मिली है। मजीठिया से इन सब मामलों को लेकर आगे पूछताछ की जानी है। इसलिए बिक्रम मजीठिया की रिमांड मांगी गई है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: शिवसेना पार्टी सिंबल विवाद मामले में दायर याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग उठी है। इसलिए सुनवाई 16 जुलाई को हो सकती है। उद्धव ठाकरे गुट की ओर से पेश वकील ने मेंशनिंग करते हुए कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसलिए जल्द सुनवाई कर ली जाए।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: मध्य प्रदेश के बैतूल से भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन समारोह में उन्हें सर्टिफिकेट दिया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवडडा, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे। खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा की जगह 1964 दिन बाद बैतूल से भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: महादेव बैटिंग ऐप मामले की जांच करते हुए रायपुर जोनल ED की टीम जयपुर में छापेमारी कर रही है। जयपुर के कुकस स्थित फेयरमाउंट होटल के कुछ कमरों में ठहरे मेहमानों से पूछताछ की जा रही है। 40 हजार करोड़ के घोटाले का मामला है, जिसकी जांच PMLA के तहत ED कर रही है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर 6 जुलाई रविवार को अमेरिकी सरकार की तरफ से प्रतिनिधि धर्मशाला में मौजूद रहेंगे। अमेरिका की तरफ से विदेश विभाग कि दक्षिण एशिया मामलों की Deputy Assistant Secretary Bethany Poulos Morrison कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। उनकी मौजूदगी चीन को यह दर्शाने के लिए होगी कि अमेरिका दलाई लामा और उनके संघर्ष का समर्थन करता है और ट्रंप सरकार में भी यह नीति पूर्ववत है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें लिखा है कि एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखा गया है, जल्द ही धमाका होगा। अगर बिल्डिंग खाली नहीं कराई तो सभी लोग मारे जाएंगे। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और सिविल डिफेंस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ईमेल करने वाले की जांच चल रही है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल के वर्करों को मोहाली जाने से रोके जाने को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भगवंत मान ने पंजाब में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा झूठे मामले में फंसाए गए सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आज मोहाली जा रहे अकाली कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही नजरबंद किया जा रहा है। यहां तक कि सभी प्रमुख सड़कों पर लगाए गए नाकों पर भी उन्हें रोका जा रहा है। इस तरह की दमनकारी कार्रवाई कायरता की निशानी है। यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री भगंवत मान बिक्रम मजीठिया के लिए बढ़ते समर्थन से घबरा गए हैं। शिरोमणि अकाली दल जिंदाबाद!
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: नशा तस्करी से जुड़ी आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा। उनका 7 दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है। इससे पहले, विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को मजीठिया को उनके अमृतसर स्थित मजीठा घर और दफ्तर लेकर जाकर पूछताछ और जांच की थी।
मामले में विजिलेंस ने पंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी एक साथ रेड की कार्रवाई की है। इसी बीच मजीठिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। साथ ही रिमांड ऑर्डर रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 3 जुलाई को सुनवाई करेगा।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: छात्रों की शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए पाठ्यक्रम के रूप में केरल के स्कूलों में ज़ुम्बा डांस क्लास शुरू की गई है। यह कार्यक्रम केरल के स्कूलों में नशा विरोधी अभियान का हिस्सा रहेगा। अगर प्रोजेक्ट सफल रहा तो देश के अन्य राज्यों में भी इसे लागू किया जाएगा।
#watch | Thrissur, Kerala | Zumba dance started in schools, as a part of the curriculum, to ensure physical fitness and mental health of students. This program is part of the anti-drug campaign in schools in Kerala. pic.twitter.com/mltdbxJ8wX
— ANI (@ANI) July 2, 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: आज अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का आय से अधिक संपति वाले मामले में पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाना है। जिसके चलते सारे पंजाब से अकाली वर्करों को मोहाली गुरुद्वारा अंब साहिब पहुंचने के लिए कहा गया थ। अब अकाली वर्कर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो डाल कर आरोप लगा रहे हैं कि पंजाब पुलिस ने सुबह-सुबह ही उनको घरों में उन्हें नजरबंद कर लिया और रास्ते में ही रोक लिया है, लेकिन फिर भी वह गुरुद्वारा अंब साहिब मोहाली पहुंचेंगे।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: इजरायल से रिश्ते सुधारने के लिए पहचान हासिल कर चुके अमेरिका समर्थित अब्राहम अकोर्डस को क्या पाकिस्तान भी साइन करेगा? क्या पाकिस्तान इजरायल का साझेदार बनेगा। इस सवाल पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के गोलमोल जवाब ने इस संभावना के दरवाजे खोल दिए हैं। उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान सीधे न कहेगा। फिलहाल पाकिस्तान हां या नहीं दोनों में से कोई ऑप्शन नहीं चाहता, क्योंकि पाकिस्तान पहले अपना हित देखेगा। यह कहना है पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का और वे यह भी कह रहे हैं कि यदि दबाव डाला गया तो पाकिस्तान राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देगा।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 5 देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। उनका पहला दौरा अफ्रीकी देश घाना का होगा। 3 दशक में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील (5-8 जुलाई) में 17वें ब्रिक्स समिट में भी शिरकत करेंगे। घाना के अलावा वे त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का भी दौरा करेंगे।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: आज से बाबा बर्फानी की यात्रा शुरू हो रही है और अमरनाथ की गुफाओं में बाबा के दर्शन करने के लिए यात्रियों का पहला जत्था आज जम्मू बेस कैंप से रवाना हुआ। जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुए पहले जत्थे को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाई। अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं में बेहद ज्यादा उत्साह देखने को मिला। यह जत्था कल पहलगाम और बालटाल रूट से होते हुए गुफा तक पहुंचेगा और बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा।
#watch | Jammu | J&K LG Manoj Sinha flags off the first batch of pilgrims for Shri Amarnath Yatra starting today pic.twitter.com/OAsRfkZQUC
— ANI (@ANI) July 1, 2025