---विज्ञापन---

Jammu-Kashmir News: दहशतगर्दों की फायरिंग में मारा गया लश्कर का हाईब्रिड आतंकी, मजदूरों पर किया था हमला

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग में एक आतंकी ढेर हो गया। मारे गए आतंकी की पहचान सज्जाद तांत्रे के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि लश्कर के आतंकी को बिजबेहरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान साथ ले जाया गया था। इस दौरान आतंकियों ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 20, 2022 09:39
Share :

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग में एक आतंकी ढेर हो गया। मारे गए आतंकी की पहचान सज्जाद तांत्रे के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि लश्कर के आतंकी को बिजबेहरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान साथ ले जाया गया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की जिसमें सज्जाद को गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी को तलाशी अभियान के दौरान एक ठिकाने की पहचान के लिए साथ ले जाया गया था। इसी दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने उसे गोली मार दी। फिलहाल, इलाके में छिपे आतंकियों का पता लगाने के लिए अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा, जब खोजी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जो कुलगाम के लश्कर सज्जाद तांत्रे के एक आरोपी को लगी, जो ठिकाने की पहचान के लिए खोज दल के साथ था। उसे एसडीएच बिजबेहरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सज्जाद ने दो मजदूरों पर किया था हमला

जानकारी के मुताबिक, लश्कर का आतंकी सज्जाद तांत्रे ने पूछताछ में खुलासा किया था कि इस साल 13 नवंबर को अनंतनाग के राखमोमेन, बिजबेहरा में उसने दो बाहरी मजदूरों पर हमला किया था, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने सज्जाद को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मॉड्यूल के आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

First published on: Nov 20, 2022 09:38 AM
संबंधित खबरें