---विज्ञापन---

देश

सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल सिर्फ ‘राजनीतिक मकसद’, पूर्व डीजीपी ने कही बड़ी बात

Leh Ladhak Protest: लद्दाख में चल रहे जेन-जी प्रोटेस्ट पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने कहा- सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल एक राजनीतिक मकसद है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस हिंसा के पीछे हताशा के अलावा एक पॉलिटिकल एजेंडा भी शामिल है. जिन चार लोगों की हिंसा में मौत हुई उसकी जवाबदेही कौन लेगा?

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 25, 2025 08:39
ladakh news

Leh Ladhak Protest: लेह की सड़कों पर बुधवार से हिंसा और आक्रोश दिखाई दे रहा है. शांत और सुकून देने वाले इस खूबसूरत इलाके की हवा इस समय प्रदर्शनकारी युवाओं के गुस्से का सामना कर रही है. कल हुए Gen-Z प्रोटेस्ट में करीब 4 लोगों की मौत और 70 लोग घायल हुए हैं. इस पर अब जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व महानिदेशक एसपी वैद ने घटना पर कहा की सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल की वजह सिर्फ निराशा नहीं बल्कि राजनीतिक मकसद से प्रेरित भी है.

यह भी पढ़ें: Leh Protest: आखिर क्यों लेह बना जंग का मैदान? 15 दिन से अनशन पर बैठे हैं सोनम वांगचुक

6 अक्टूबर को बातचीत फाइनल तो क्यों भड़की हिंसा?

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि हिंसक घटना की वजह क्या है अगर केंद्र ने लद्दाख मुद्दे पर 6 अक्टूबर की बातचीत होने वाली थी. इसके लिए प्रतिनिधियों से बात भी हो चुकी थी. लेकिन उससे पहले ही बुधवार को हिंसक प्रदर्शन हो गए. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि बातचीत के लिए तय तारीख मिलने के बाद हिंसा क्यों हुई और किसने करवाई? प्रदर्शन के दौरान 4 लोगों की जान चली गई, संपत्ति और वाहन जलाए गए उसका जिम्मेदार कौन है?

---विज्ञापन---

साजिश के तहत हुई हिंसा

एसपी वैद ने साफ कहा कि यह एक व्यापक साजिश है. 25 तारीख को भी पहले दौर की बातचीत होने वाली थी और इनकी जानकारी भी दी गई थी. उन्होंने सोनम वांगचुक के पुराने भड़काऊ बयानबाजियों को नेपाल की जेन-जी प्रोटेस्ट से प्रेरित बताया है. सोनम ने अरब स्प्रिंग वाले बयान भी दिए हैं. बीजेपी कार्यलय में जिस तरह आगजनी हुई, वह साजिश के तहत लग रहा था. ऐसी साजिश गहरी और खतरनाक रूप ले लेती है. इसलिए, पब्लिक सेफटी एक्ट के तहत हिंसा के मुख्य किरदारों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-3 Idiots के रियल लाइफ फुंसुक वांगड़ू कौन? लद्दाख में जिनके लिए सड़कों पर उतरे Gen-Z

First published on: Sep 25, 2025 06:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.