---विज्ञापन---

93 साल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बारे में जानिए, जिनका PM modi ने संसद में किया जिक्र

Know about mp shafiqur rahman burq: संसद के विशेष सत्र का पहला दिन काफी रोचक रहा। पहले दिन संसद के इतिहास के 75 सालों पर चर्चा हुई। पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही संसद के विशेष सत्र में चर्चा शुरू हुई। इस दौरान पीएम ने समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बारे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 18, 2023 16:16
Share :
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क,संभल के सांसद

Know about mp shafiqur rahman burq: संसद के विशेष सत्र का पहला दिन काफी रोचक रहा। पहले दिन संसद के इतिहास के 75 सालों पर चर्चा हुई। पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही संसद के विशेष सत्र में चर्चा शुरू हुई। इस दौरान पीएम ने समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बारे में भी चर्चा की। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद लगभग साढ़े 7 हजार से अधिसांसदों का अच्छा योगदान संसद में रहा है। लेकिन इनमें एक सांसद ऐसे भी हैं। जो 93 साल के होने के बाद भी अभी तक लोकसभा सदस्य के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। पीएम सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बारे में चर्चा कर रहे थे।

1930 में हुआ था बर्क का जन्म

---विज्ञापन---

93 साल के हो चुके बर्क का जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था। वे यूपी के संभल में जन्मे हैं। वर्तमान में वे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से संभल से ही जीतकर पहुंचे हैं। 2019 से मौजूदा समय में लोकसभा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहला चुनाव वे 2014 में मायावती की पार्टी बसपा से जीतकर आए थे।

वहीं, पहली बार 1996 में सपा की टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे थे। बर्क की बात करें तो विवादों से भी उनका नाता रहा है। एक बार तो इन्होंने वंदे मातरम को ही इस्लाम के खिलाफ बता दिया था। कहा था कि मुस्लिम इसका पालन नहीं कर सकते हैं। दूसरी बार तालिबान के कब्जे को अफगानिस्तान पर सही बताकर भी वे विवादों में आ गए थे। इसकी तुलना उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम से कर दी थी।

---विज्ञापन---

7500 से अधिक लोग बन चुके हैं सांसद

वहीं, सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा कि दलित, आदिवासी और महिलाओं का खासा योगदान सदन में देखने को मिला है। यह सदन की गरिमा को लगातार बढ़ा रहा है। महिलाओं का भी सदन की गरिमा को बढ़ाने में खूब योगदान रहा है। अभी तक लगभग 7500 से अधिक लोग सांसद बन चुके हैं। जिनका खासा योगदान सदन में देखने को मिला है। समाज के सभी वर्गों के लोग सदन में आए हैं। सबका योगदान रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 18, 2023 04:16 PM
संबंधित खबरें