---विज्ञापन---

भारत के इस राज्य में जन्में लोगों के नाम पर दर्ज हुई अनोखी उपलब्धि, दुनिया के 195 देशों की रिपोर्ट से मिला सबूत

Keralites Unique achievement recorded working in 182 of 195 countries: केरल के 93 प्रतिशत लोग 182 देशों में जाकर काम कर रहे हैं। केरल के प्रवासियों के मामलों को देखने वाली केरल सरकार की एजेंसी NORKA Roots ने अपनी रिपोर्ट में बताया है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 24, 2023 22:55
Share :
भारत के इस राज्य में जन्में लोगों के नाम पर दर्ज हुई अनोखी उपलब्धि, दुनिया के 195 देशों की रिपोर्ट से मिला सबूत

Keralites Unique achievement recorded working in 182 of 195 countries: भारत के केरल राज्य में जन्मे लोगों के नाम पर एक अनोखी उपलब्धि दर्ज हुई है। इस राज्य के लोग दुनिया के 195 देशों में से 182 देशों में काम कर रहे हैं। दरअसल, NORKA Roots ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें बताया गया है कि केरल के 93 प्रतिशत लोग 182 देशों में जाकर काम कर रहे हैं। केरल के प्रवासियों के मामलों को देखने वाली केरल सरकार की एजेंसी NORKA Roots के आंकड़ों के अनुसार, आज दुनिया भर के लगभग 93% देशों में केरलवासी काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, केरल के अधिकांश लोग संयुक्त अरब अमीरात में काम कर रहे हैं और यह जानकारी NORKA Roots की 2018 से 2022 तक प्रवासी आईडी पंजीकरण विवरण पर आधारित है। हालांकि यह आधिकारिक संख्या है। अनौपचारिक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि भारतीय पासपोर्ट वाले कई केरलवासी विदेश में काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक NORKA Roots के साथ पंजीकृत नहीं हैं।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

GIF WHATSAPPP CHANNEL NEWS24

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें: ‘हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सही मानने की जरूरत नहीं’, अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

यूएई में 1,80,465 केरल के लोग काम कर रहे

इससे पता चलता है कि मलयाली दुनिया भर के लगभग सभी देशों में जा रहे हैं जहां रोजगार की संभावना है। इसलिए, हमारे संभावित प्रवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए माइग्रेशन इको सिस्टम बनाने की हमारी प्रक्रिया को मजबूत करना अब हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 1,80,465 केरल के लोग काम कर रहे हैं। इसके बाद सऊदी अरब में 98,783 और कतर में 53,463 हैं। यहां तक ​​कि जिन देशों में युद्ध चल रहा है, वहां भी केरल के लोग काम कर रहे हैं। कनाडा में जहां निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत सरकार के साथ तनाव बढ़ गया था, वहां 659 केरलवासी हैं। जबकि यूके में काम करने वाले 1,031 व्यक्ति NORKA Roots के साथ पंजीकृत हैं, डेटा से पता चलता है कि 954 केरलवासी संयुक्त राज्य अमेरिका में काम कर रहे हैं। चीन में भी 573 केरलवासी काम करते हैं। हालाँकि, NORKA Roots पंजीकरण डेटा के अनुसार पाकिस्तान, उत्तर कोरिया आदि देशों में कोई भी केरलवासी काम नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें: BMW से लेकर लेम्बोर्गिनी, जगुआर तक 12 शानदार गाड़ियां हैं ठग सुकेश के पास, अब होगी नीलामी

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 24, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें