Kerala News: केरल के मलप्पुरम के एक होटल के मालिक की हत्या का मामला सामने आया है। होटल मालिक का शव पलक्कड़ जिले के अट्टापडी घाट रोड पर ट्रॉली बैग में पाया गया है।
मृतक होटल मालिक की पहचान सिद्दीकी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सिद्दीकी पिछले गुरुवार से लापता थे। उनके बेटे ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
18 से 19 मई के बीच हुई होटल मालिक की हत्या
मलप्पुरम के एसपी सुजीत दास के मुताबिक, गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई। मलप्पुरम के एसपी के अनुसार हत्या 18 से 19 मई के बीच हुई है। मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः 9 Years of PM Modi: प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी के आज 9 साल पूरे, 26 मई 2014 को पहली बार ली थी शपथ
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में से एक की पहचान मृतक के होटल में कर्मचारी के रूप में की गई। होटल कर्मचारी की एक महिला मित्र को भी हिरासत में लिया गया है। मामले में उसकी संलिप्तता भी संदिग्ध बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि होटल मालिक के गुमशुदा होने के बाद से आरोपी फरार था। उसे रेलवे सुरक्षा बल की मदद से चेन्नई से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें