Adani Logistics Park: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कलामस्सेरी में अडाणी लॉजिस्टिक्स पार्क का भूमिपूजन किया। वे भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजयन के साथ विपक्ष के नेता VD सतीशन, राज्य के उद्योग, कानून और कॉयर मंत्री पी राजीव, अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ लिमिटेड के SEO अश्विनी गुप्ता, अडाणी एग्री लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के बिजनेस हेड पंकज भारद्वाज और अडाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के CEO प्रदीप जयरामन भी मौजूद रहे।
#WATCH | Adani Ports and Special Economic Zone Ltd. (APSEZ) announces the groundbreaking of the Adani Logistics Park in Kalamassery, Kochi, inaugurated by the Kerala CM Pinarayi Vijayan. pic.twitter.com/wkDSHq9GpV
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 23, 2025
इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत खोला लॉजिस्टिक पार्क
कार्यक्रम में अडाणी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स के डायरेक्टर अश्विनी गुप्ता ने कहा कि केरल के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के सफर में अडाणी लॉजिस्टिक पार्क मील का पत्थर साबित हो सकता है। कलामस्सेरी में अडाणी लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखी है। लॉजिस्टिक पार्क ऐसा प्रोजेक्ट है, जो केरल के स्वर्णिम भविष्य का प्रतीक है। लॉजिस्टिक पार्क केरल में निवेश कार्यक्रम के तहत खोला जा रहा है। केरल ग्लोबल समिट में अडाणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडाणी ने कहा था कि केरल विकास और प्रगति का मॉडल बनकर उभर रहा है। अडानी ग्रुप केरल के इस सफर का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘कोरोना वैक्सीन, चंद्रयान, UPI ने रखी मॉडर्न इकोनॉमी की नींव’, IIT खड़गपुर में बोले गौतम अडाणी
केरल का आर्थिक भविष्य सुधार रहा अडाणी ग्रुप
अडाणी ग्रुप केरल के विकास में योगदान देते हुए त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, विझिंजम इंटरनेशनल पोर्ट, मॉडर्न लॉजिस्टिक पार्क के साथ मल्टी मॉडल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है, जो केरल के आर्थिक भविष्य को शक्ति प्रदान करने के लिए वायु, समुद्र और भूमि को बिना किसी बाधा के रूप से जोड़ता है। भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट हब विझिंजम पोर्ट की क्षमता 24000 कंटेनर की है, जो भारतीय तटों पर अब तक का सबसे बड़ा कंटेनर पोत लाकर इतिहास रच चुका है। दुनिया के सबसे व्यस्त शिपिंग रूट्स के साथ पोर्ट की स्थिति इसे इंटरनेशनल मार्केट का बड़ा खिलाड़ी बनाती है, जो विकास के पथ पर अग्रसर है।
अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडाणी ने इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट 2025 के दौरान अगले 5 साल में केरल में 30000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की थी, जिससे केरल के आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी।


 
 










