Kathua News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को कठुआ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कार खाई में गिरी है। सामने से एक दूसरी गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी। चालक ने अपनी गाड़ी को बचाने की कोशिश की, लेकिन यह खाई में जा गिरी। कठुआ जिले के महानपुर इलाके में हादसा हुआ है। पंजाब के माधोपुर में सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए ये लोग जा रहे थे। युवाओं की ECO गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और दूसरी बचाव टीमें पहुंचीं। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी खाई में गिरे युवकों को निकालने में मदद की। ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें:काला लिबास, अंधेरी रात; सोती महिलाओं पर वार… रेप के बाद जेल से छूट साइको किलर बने अजय निषाद की कहानी
इस साल की शुरुआत में भी कठुआ में भीषण हादसा सामने आया था। एक वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा था। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। एक शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था। चालक ने कंट्रोल खो दिया था। जिसकी वजह से हादसा हुआ था। मृतकों की पहचान निजी दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी अजय कुमार, मोहन लाल और काकू राम के तौर पर हुई थी। राजेश कुमार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
कठुआ हादसा pic.twitter.com/mbAQ7LiFWG
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) November 19, 2024
पहले भी हो चुके जानलेवा हादसे
इससे पहले रियासी की चसाना तहसील के शफी मोड़ इलाके में भी भीषण हादसा सामने आया था। एक कार सड़क ने नीचे खाई में जा गिरी थी। कार में दो लोग मौजूद थे। दोनों की मौत हो गई थी। बताया गया था कि दोनों चचेरे भाई थे। उधर, बनी-बसोहली मार्ग पर एक सप्ताह पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था। जब सूखे नाले के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई थी। जिसकी वजह से 1 व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए। बताया गया था कि सभी एक ही परिवार के मेंबर थे।
यह भी पढ़ें:नवविवाहिता को गोली मार खुद को उड़ाया, प्रतापगढ़ में सिरफिरे आशिक ने किया कांड