देश भर की महिलाएं आज करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. यह भारतीय संस्कृति का पर्व है, इस त्योहार को पति-पत्नी के अटूट प्रेम, विश्वास का प्रतीक माना जाता है. आज के दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला उपवास करती हैं और भगवान से लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. शाम/रात को चांद देखने के बाद वह अपना व्रत तोड़ती हैं. इसको लेकर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग परंपरा है.
करवा चौथ का व्रत राजनीति, बॉलीवुड समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं भी रखती है. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने तमाम महिलाओं के लिए राज निवास में करवा चौथ का त्योहार मनाया है. इस दौरान वह डांस करती भी दिखाई दीं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही पवित्र अवसर है. देश भर में महिलाएं अपने पतियों के लिए उपवास रखती हैं. मैं देश की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देती हूं.
इसके साथ ही अभिनेता अनिल कपूर के घर इस त्योहार को मनाने के लिए कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां एकत्रित हुई हैं, जिनके वीडियो भी सामने आए हैं. क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा करवा चौथ मनाने के लिए अभिनेता अनिल घर पर पहुंची हैं.
अभिनेत्री रवीना टंडन भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाने के लिए पहुंची.
भारतीय विवाहित जोड़े करवा चौथ का त्योहार मनाते दिखे. करवा चौथ के नजदीक आने के साथ ही त्योहारों में रौनक देखने को मिली. जयपुर, नोएडा, दिल्ली समेत कई शहरों में मेहंदी लगवाने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़ीं.
मथुरा जिला कारागार में भी यह त्योहार खास अंदाज में मनाया गया. जेल प्रशासन और समाजसेवी संस्था खजानी वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से 36 महिला बंदियों ने अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा. इसके साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया.










