देश भर की महिलाएं आज करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. यह भारतीय संस्कृति का पर्व है, इस त्योहार को पति-पत्नी के अटूट प्रेम, विश्वास का प्रतीक माना जाता है. आज के दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला उपवास करती हैं और भगवान से लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. शाम/रात को चांद देखने के बाद वह अपना व्रत तोड़ती हैं. इसको लेकर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग परंपरा है.
करवा चौथ का व्रत राजनीति, बॉलीवुड समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं भी रखती है. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने तमाम महिलाओं के लिए राज निवास में करवा चौथ का त्योहार मनाया है. इस दौरान वह डांस करती भी दिखाई दीं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही पवित्र अवसर है. देश भर में महिलाएं अपने पतियों के लिए उपवास रखती हैं. मैं देश की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देती हूं.
इसके साथ ही अभिनेता अनिल कपूर के घर इस त्योहार को मनाने के लिए कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां एकत्रित हुई हैं, जिनके वीडियो भी सामने आए हैं. क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा करवा चौथ मनाने के लिए अभिनेता अनिल घर पर पहुंची हैं.
अभिनेत्री रवीना टंडन भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाने के लिए पहुंची.
खबर अपडेट की जा रही है…