---विज्ञापन---

लुलु मॉल की गलत तस्वीर शेयर करना भाजपा नेत्री को पड़ा भारी, कर्नाटक पुलिस ने दर्ज की FIR

FIR against BJP Leader Shakuntala Nataraj: कर्नाटक पुलिस ने लुलु मॉल की कथित रूप से गलत तस्वीर साझा करने के लिए भाजपा नेत्री शकुंतला नटराज के खिलाफ FIR दर्ज की।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 14, 2023 23:03
Share :
Karnataka Police files FIR against BJP leader Shakuntala Nataraj for sharing wrong picture of Lulu Mall

FIR Against BJP Leader Shakuntala Nataraj: कर्नाटक पुलिस ने कोच्चि के लुलु मॉल की कथित रूप से गलत तस्वीर साझा करने के लिए भाजपा नेत्री शकुंतला नटराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। नेत्री ने लुलु मॉल की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि यहां भारत के तिरंगे का आकार पाकिस्तानी झंडे से छोटा है। शकुंतला ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को टैग किया और कहा कि यह बेंगलुरु लुलु मॉल की तस्वीर है। नेत्री के इस आरोप के बाद लुलु मॉल के मार्केटिंग मैनेजर अथिरा नम्पियाथिरी को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया था। हालांकि, जांच में पता चला कि यह तस्वीर केरल लुलु मॉल की थी, जिसके बाद मैनजर वापस काम पर लौट गई।

शकुंतला नटराज पर FIR दर्ज

पाकिस्तान के बड़े झंडे वाली तस्वीर को शकुंतला सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी साझा किया था। बाद में फैक्ट चेक से पता चला और रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सभी देशों की झंडे का आकार समान थे, लेकिन तस्वीर को ऐसे एंगल से लिया गया था जिसमें पाकिस्तानी झंडे का आकार बड़ा दिखाई दे रहा था।

---विज्ञापन---

मैनेजर ने तस्वीर को बताया गलत

सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन पर लुलु मॉल की मार्केटिंग मैनेजर अथिरा नम्पियाथिरी ने एक पोस्ट में दावा किया कि निराधार झूठ और सोशल मीडिया सेंसेशन के कारण उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सजावट के रूप में झंडों का इस्तेमाल करते हुए, खेल भावना के समर्थन के एक सरल संकेत के रूप में जो हुआ, वह एक भयानक विकृति में बदल गया, जिसकी हममें से कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था। हम कट्टर, गौरवान्वित भारतीय हैं, अपनी कंपनियों के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रही बकवास और असत्यापित रिपोर्टें किसी की ईमानदारी और आजीविका को तबाह करने की क्षमता रखती हैं।” अथिरा ने यह उम्मीद करते हुए लिखा, “मेरा नुकसान एक नुकसान है, लेकिन इस नफरत के कारण किसी को भी प्रभावित नहीं होना चाहिए।”

यह भी पढ़ेंः हाथ जोड़कर और गिड़गिड़ाकर रोकर बहस न करें, बेंच में कोई भगवान नहीं बैठा: केरल हाई कोर्ट

---विज्ञापन---

वापस काम पर लौटीं अथिरा

यह विवाद मंगलवार को भाजपा नेत्री के पोस्ट के बाद शुरू हुआ और अथिरा को बुधवार को पद छोड़ना पड़ा। शुक्रवार को, उन्होंने एक और पोस्ट कर यह जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के फर्जी होने के बाद उन्हें लुलु ग्रुप में फिर से शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। अथिरा ने सपोर्ट करने वाले लोगों को धन्यवाद किया और उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर गलत जानकारी के प्रसार से निपटने में हमने जो एकता प्रदर्शित की है, उससे मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। हमारे सामूहिक प्रयासों के नतीजों के रूप में, मुझे लुलु ग्रुप में जल्द-से-जल्द फिर से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें कि, एमए यूसुफ अली लुलु ग्रूप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। लुलु मॉल भारत में कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ और हैदराबाद में है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Oct 14, 2023 11:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें