---विज्ञापन---

कर्नाटक विधानसभा के बाहर जान देने को क्यों मजबूर हुआ 8 लोगों का परिवार? वजह आई सामने

Karnataka Assembly के बाहर एक परिवार के 8 सदस्यों ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने सभी को बचा लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। परिवार के सदस्य क्यों अपनी जान देना चाहते थे, इसकी वजह का भी खुलासा हो गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 10, 2024 17:23
Share :
family of 8 people attempt suicide outside karnataka assembly
कर्नाटक विधानसभा के बाहर आठ लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश

Family of 8 people attempted suicide outside Karnataka Assembly:  कर्नाटक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां विधानसभा के बाहर एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने अपनी जान देने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सुसाइड करने से रोक लिया। बताया जाता है कि वे आर्थिक तंगी से परेशान थे।

परिवार के सदस्यों ने की आत्मदाह की कोशिश

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बेंगलुरु में विधानसभा के बाहर एक ही परिवार के आठ सदस्यों ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया था। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि वे बैंक द्वारा बकाया लोन वसूलने के लिए उनके घर की नीलामी से परेशान थे।

घर की नीलामी से थे परेशान

परिवार ने 2016 में बेंगलुरु सिटी कोऑपरेटिव बैंक से 50 लाख रुपये का उधार लिया था। हालांकि, वह अभी तक केवल 95 लाख रुपये ही चुका पाए। ब्याज देना अभी बाकी था। इस वजह से बैंक ने अपना बकाया वसूलने के लिए घर की नीलामी कर दी, जिससे परिवार सुसाइड करने को मजबूर हुआ।

यह भी पढ़ें:  गेंद लगने से कैसे हुई क्रिकेटर की मौत, जानें कहां-कहां चोट लगना जानलेवा?

बकाया लोन का भुगतान न करने पर बैंक करती है कार्रवाई

बता दें कि आज के दौर में कई लोगों ने विभिन्न वजहों से बैंक से लोन ले रखा है। इसमें कुछ लोग समय पर लोन चुकता कर देते हैं तो कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते। जो लोग बकाया लोन का भुगतान नहीं कर पाते, उनके ऊपर बैंक कार्रवाई करती है। ऐसा ही कुछ इस परिवार के साथ हुआ, जिसकी वजह से उन्हें अपना घर गंवाना पड़ा और आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, समय रहते पुलिस की नजर परिवार पर पड़ी और उन्होंने सभी को बचा लिया।

यह भी पढ़ें: ‘खूब बच्चे पैदा करो’; BJP मंत्री के बेतुके बयान से भड़के यूजर्स बोले- बस इसी काम में लगे रहें रातभर

 

First published on: Jan 10, 2024 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें