---विज्ञापन---

दलितों की मंदिर में एंट्री से गुस्साए ग्रामीण, मूर्तियां बाहर रखीं, कर्नाटक के गांव में तनाव

Villager Angry Dalit Entry in Temple: कर्नाटक के मांडया गांव में दलितों के दर्शन के लिए कालभैरवेश्वर मंदिर में प्रवेश पर ग्रामीणों का एक वर्ग नाराज हो गया। इसके बाद पुलिस ने मध्यस्थता कर मामले को शांत करवाया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 11, 2024 14:22
Share :
Villager Angry Dalit Entry in Karnataka Temple
Villager Angry Dalit Entry in Karnataka Temple

Karnataka News: कर्नाटक के मांड्या में सदियों पुराने कालभैरवेश्वर स्वामी मंदिर में दलितों के दर्शन करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध में मूर्तियां मंदिर से बाहर रख दी। ये मूतियां उत्सव के दौरान गांव के चारों और परिक्रमा के दौरान काम में लाई जाती है। घटना मांडया जिले के हनकेरे गांव की है। इसके बाद रविवार को गांव में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर दलितों के लिए बंदोबस्त विभाग द्वारा प्रबंधित मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई।

ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर हजारों साल पुराना है। हाल ही में पूर्व कांग्रेस विधायक एम श्रीनिवास ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था। कुछ ग्रामीणों ने परंपराओं का हवाला देते हुए मंदिर में दलितों के प्रवेश का विरोध किया। उन्होंने कहा कि गांव में दलितों के लिए एक अलग मंदिर बनाया गया है, लेकिन मुख्य मंदिर में दलितों के प्रवेश करने से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मुर्ति को अलग कमरे में रख दिया।

---विज्ञापन---

समझाइश के मानें ग्रामीण

अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए और उन्होंने मंदिर के दरवाजे फिर से खोल दिए और सभी रस्में पूरी की गईं। सभी जातियों के भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई। फिलहाल गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मामले में तहसीलदार बीरादार ने बताया कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः ‘मुस्लिमों ने जिहाद कर अंग्रेजों को भगाया’, BJP के Fadnavis की टिप्पणी पर बोले ओवैसी

---विज्ञापन---

बच्चे पर लगा था 60 हजार का जुर्माना

इससे पहले 2022 में ही कर्नाटक में एक मेले में उत्सव जुलूस के दौरान एक दलित बच्चे ने गांव के देवता की मूर्ति को छू लिया था, इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने दलित परिवार पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। घटना कोलार जिले के उलरहल्ली गांव की थी। वोक्कालिगा समुदाय केे वर्चस्व वाले इस उलरहल्ली गांव में दलित समुदाय के 8-10 परिवार रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः BJP के प्रचार में नजर आए ‘बालासाहेब’ तो शिवसेना उद्धव गुट ने जताई आपत्ति, बोली- भावनाएं हुईं आहत

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 11, 2024 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें