सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु में छेड़खानी की घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने अजीबोगरीब बयान दिया है। गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में होती रहती हैं। अगर कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत होगी तो की जाएगी। उनके इस बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही है। वहीं, पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है और पीड़ित महिला को ढूंढ रही है ताकि औपचारिक शिकायत दर्ज की जा सके। हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में लेकर जहां आम लोगों में आक्रोश है तो भाजपा समेत विपक्षी दल महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
क्या है मामला?
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महिला के पीछे से आता है और उसे पकड़ लेता है और उसके साथ यौन उत्पीड़न करने लगता है। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। वहीं, इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट बेंगलुरु सारा फातिमा ने कहा कि शहर के सद्दुगुंटेपल्या (Sadduguntepalya) के पास सड़क पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने धारा 74, 75, 78 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है।
‘आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा’
डीसीपी फातिमा ने आगे बताया कि ‘एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए हमने मामला दर्ज कर लिया है। हमने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है जिसने वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था। हमने पीड़िता से भी बात की है और उसके अंदर भरोसा जगाया है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वीडियो बहुत साफ नहीं है, इसलिए हम उसे (आरोपी को) पहचानने में समय ले रहे हैं। मामले पर पांच टीमें काम कर रही हैं।’
#WATCH | On Bengaluru woman sexual assault case, Sarah Fathima, DCP South East Bengaluru, says, “A person had put the video on social media. Taking cognizance of the video, we have registered a case. We have identified the person who had posted the video online. We have also… pic.twitter.com/9Pn5cVkwsx
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 7, 2025
ये भी पढ़ें:- बेंगलुरु की सड़कों पर सुरक्षित नहीं महिलाएं! CCTV में कैद हुई घटना ने खोली पोल
कौन हैं जी परमेश्वर?
परमेश्वर गंगाधरैया, जो कि जी. परमेश्वर के नाम से जाने जाते हैं, एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। जी परमेश्वर का जन्म 6 अगस्त 1951 को तुमकुर के गोलाहल्ली (अब सिद्दार्थ नगर के रूप में जाना जाता है) में हुआ था। उनका जन्म गंगामलम्मा चिक्कन्ना और पूर्व एमएलसी गंगाधरैया हेब्बालु मरियप्पा के घर में हुआ था। गंगाधरैया कुनिगल तालुक के अमरुथुरु होबली के हेब्बालु गांव से आते हैं, जो अब रामनगर जिले के मगदी तालुक में है। उन्होंने गोलहल्ली (सिद्धार्थ नगर) और हेगगेरे, तुमकुर में सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षा का अध्ययन किया इसके बाद वह सिद्धार्थ नगर में श्री सिद्धार्थ हाई स्कूल गए, जिसे उनके पिता ने 1959 में स्थापित किया था। उन्होंने तुमकुर में गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिला लिया और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के बाद B.Sc. की पढ़ाई करने चले गए। उन्होंने एडिलेड यूनिवर्सिटी के वेट एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर से प्लांट फिजियोलॉजी में पीएचडी की है।
8 साल तक KPCC प्रमुख रहे हैं
1989 में जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तुमकुर का दौरा किया था तब जी परमेश्वर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के संयुक्त सचिव के रूप में पार्टी में शामिल हुए थे।परमेश्वर एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-JD (S) गठबंधन सरकार में राज्य के पहले दलित उपमुख्यमंत्री थे। परमेश्वर 6 बार विधायक बन चुके हैं। उन्होंने 1989, 1999 और 2004 में मधुगिरी, 2008, 2018 और 2023 में कोराटागेरे से विधानसभा का चुनाव जीता है। वह 8 साल तक KPCC प्रमुख रहे हैं।
2013 में मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे
1993-94 में वह सेरीकल्चर मिनिस्टर और 1999-2004 में हायर एजुकेशन मिनिस्टर रह चुके हैं। तुमकुरु जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले परमेश्वर 2013 में राजनीति में नौसिखिए सुधाकर लाल से विधानसभा चुनाव हार गए थे। उस वक्त वह कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे। परमेश्वर उस समय मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन हार की वजह से उन्होंने मौका खो दिया था। इसके बाद वह MLC बने और फिर सिद्धारमैया सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया। वह वर्तमान में 27 मई 2023 से कर्नाटक के गृह मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कर्नाटक के 7वें उपमुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है और लगातार दो कार्यकालों के लिए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले अध्यक्ष रहे हैं।
मामले को लेकर जी. परमेश्वर ने क्या कहा?
जी. परमेश्वर कर्नाटक के गृह मंत्री हैं, उनपर जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है। जी. परमेश्वर से इस मामले में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में यहां-वहां होती रहती हैं। जो भी कानूनी कार्रवाई की जानी होगी, वह कानून के अनुसार की जाएगी। मैंने अपने कमिश्नर को गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।’
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Home Minister G Parmeswara says, “Incidents like these tend to happen here and there in a big city like this. Whatever legal action needs to be taken will be done in accordance with the law. I have also instructed our commissioner to increase beat… https://t.co/28wRCjTGB3 pic.twitter.com/ylkawbEzzD
— ANI (@ANI) April 7, 2025