कर्नाटक: कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल पर रोक लगाने के आदेश को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट अब कल इस मामले में विस्तृत सुनवाई करेगा। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट कर इस मामले में अदालत का आभार जताा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा अदालत का आभार, हम आम लोगों की लड़ाई जारी रखेंगे।
Karnataka High Court has set aside the exparte order of a Bengaluru Court which ordered blocking of @INCIndia & @bharatjodo handles.
---विज्ञापन---We thank the honourable court for their wisdom and will comply with the directions of the court.
We will continue to fight for the common people.
— Congress (@INCIndia) November 8, 2022
Factories shut, farmers arrested; The sugarcane industry in Telangana has been in tatters for 7 years.
Sugarcane farmers of the state join the Yatra in pursuit of justice.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/btOyylofE4
— Bharat Jodo Nyay Yatra (@bharatjodo) November 8, 2022
अभी पढ़ें – आंध्र प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका, कहा- “शिक्षा धंधा नहीं, ट्यूशन फीस होनी चाहिए सस्ती”
पेश मामले में याचिकाकर्ता ने कोर्ट में एक सीडी देते हुए यह आरोप लगाया है कि असली वर्जन में कुछ मामूली बदलावों के साथ उसका इस्तेमाल किया गया है। जिससे पहले उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई और न ही उन्हें इस बारे में बताया गया। इससे पहले कोर्ट ने अपने आदेश में माना था कि यह मार्केटिंग वीडियोज पाइरेसी को बल देता है। दोनों इंडियन नेशनल कांग्रेस और भारत जोड़ो के ट्विटर हैंडल जहां ये गाने इस्तेमाल हुए हैं वहां से इन वीडियोज को हटाया जाए। वहीं, दोनों के ही ट्विटर हैंडल को भी ब्लॉक किया जाए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें