---विज्ञापन---

देश

शादी के मंडप में 15 मिनट में विधवा हुई दुल्हन, अचानक हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत

कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधा। इसके बाद स्टेज पर गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिससे नवविवाहित दुल्हन शादी के 15 मिनट के भीतर विधवा हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हुई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 19, 2025 10:40
Karnataka News
Karnataka News

कर्नाटक के बागलकोट जिले के जानखंडी कस्बे से एक दुखद घटना सामने आई है। बीते दिन शनिवार को एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा प्रवीण(25 वर्षीय) ने जैसे ही दुल्हन के गले में विवाह बंधन का प्रतीक मंगलसूत्र पहनाया, वह अचानक से स्टेज पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसे दिल का दौरा पड़ा था। इस दर्दनाक घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया। केवल 15 मिनट में दुल्हन विधवा हो गई, जिससे परिवार और रिश्तेदार सदमे में हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

---विज्ञापन---

शादी समारोह में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधा, उसी दौरान कुछ ही पल में दूल्हे प्रवीण को सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि माता-पिता दूल्हे को एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शादी के तुरंत बाद दूल्हे की मौत

---विज्ञापन---

बता दें कि दूल्हा प्रवीण कुर्णे , कुंभरेहल्ली गांव का निवासी था। पारथनहल्ली गांव की लड़की से उसकी शादी हो रही थी। विवाह शनिवार, 17 मई को जामखंडी के नंदिकेश्वर कल्याण मंडप, एक मैरिज हॉल में हुआ था। शादी के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। शुरुआत में माहौल खुशियों से भरा हुआ था। काफी ज्यादा भीड़-भाड़ भी थी। रिश्तेदार और मेहमान शादी में शामिल हुए थे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए जमा हुए थे।

यह भी पढ़ें : Air India Advisory: इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने भी की 8 शहरों की फ्लाइट कैंसिल, पढ़ें एडवाइजरी

 

 

First published on: May 19, 2025 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें