Son gave supari to kill parents: कर्नाटक के गड़ग इलाके में बीजेपी नेता के बेटे ने अपने भाई और माता-पिता की ही 65 लाख की सुपारी दे दी। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने बीजेपी नेता के घर हमला बोला जिसमें उनके बेटे समेत तीन अन्य रिश्तेदारों की जान चली गई है। वहीं, अलार्म बजाने पर बदमाश डर कर भाग गए और बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की किसी तरह जान बच सकी।
पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड विनायक बकाले समेत हत्या में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामले में हत्या, हत्या की साजिश रचने समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार विनायक बकाले का अपने भाई से संपत्ति विवाद था।
Gadag Murder Case: BJP Leader's Son Gave ₹65 Lakh Supari To Bump Off Parents & Step-Brother Over Property Dispute; Contract Killers Murder Guests#GadagMurderCase #KarnatakaMurderCase #KarnatakaCrime #PrakashBakale #VinayakBakalehttps://t.co/TpWQ0vbjEP
— Free Press Journal (@fpjindia) April 23, 2024
---विज्ञापन---
बीजेपी नेता म्युनिसिपल काउंसिल के उपाध्यक्ष
जानकारी के अनुसार विनायक बकाले गड़ग इलाके में रहता है। उनके पिता प्रकाश बकाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान में गड़ग-बेतागिरी सिटी म्युनिसिपल काउंसिल के उपाध्यक्ष हैं। पुलिस के अनुसार विनायक का एक भाई था कार्तिक, हाल ही में कार्तिक की शादी तय हुई थी। जिसके बाद प्रकाश ने कार्तिक को अपनी संपत्ति देने का निर्णय लिया। इस बात से विनायक नाराज था, दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद था।
महाराष्ट्र से किए गए सात आरोपी गिरफ्तार
वारदात की रात बदामशों ने घर पर हमला बोला और कार्तिक समेत चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि घर से कोई कीमत चीज या नकदी गायब नहीं है। पुलिस को शक हुआ कि हत्यारे का मकसद केवल हत्या करना था। परिजनों से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस की छानबीन में विनायक टूट गया। पहले विनायक को गिरफ्तार किया गया, फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महाराष्ट्र से सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।