---विज्ञापन---

देश

पूर्व DGP की मौत का इल्जाम पत्नी पर क्यों? कर्नाटक पुलिस ढूंढ रही इन सवालों के जवाब

Karnataka Ex DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाए गए थे। 1981 बैच के आईपीएस अफसर ओमप्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले थे। 1 मार्च, 2015 को वह कर्नाटक के डीजीपी बने थे। ओमप्रकाश (68) रिटायरमेंट के बाद बेंगलुरु में ही रह रहे थे। बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ उनकी अनबन चल रही थी। इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 21, 2025 10:26
Karnataka Ex DGP murder

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की रहस्यमय तरीके से मौत के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 6 महीने पहले से ही पूर्व डीजीपी को अपनी हत्या का डर सता रहा था। पुलिस को संदेह है कि उनकी हत्या धारदार हथियार से की गई। उनके गले और पेट पर चाकू जैसे हथियार के निशान मिले हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी और बेटी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और  झगड़े के बाद उन्होंने ही ओम प्रकाश की हत्या की है। हालांकि, पुलिस ने इस बात की अभी पुष्टि नहीं की है।

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने दी ये जानकारी

ओम प्रकाश हत्या मामले में कर्नाटक के गृह मंंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि ‘मर्डर हुआ है, कह रहे हैं कि पत्नी ने किया है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, पत्नी से पूछताछ की जा रही है।’ साथ ही परमेश्वर ने कहा कि जब मैं 2015 में पहली बार गृह मंत्री बना था उस समय वह राज्य के डीजीपी थे। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश बहुत अच्छे इंसान थे, लेकिन दुर्भाग्यवश ये घटना हुई।

---विज्ञापन---

पत्नी ने ही पुलिस को दी थी सूचना

ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अफसर थे और मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले थे। वह 1 मार्च, 2015 को कर्नाटक के डीजीपी बने थे। पुलिस के मुताबिक, ओमप्रकाश (68) सेवानिवृत्त होने के बाद बेंगलुरु में ही रह रहे थे और पत्नी के साथ उनकी अनबन चल रही थी। पत्नी ने रविवार शाम को पुलिस को फोन कर पति की मौत की जानकारी दी। पूर्व डीजीपी की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस की टीम तुरंत उनके घर पहुंची। घटनास्थल पर ओम प्रकाश का खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश और पत्नी में आए दिन झगड़ा होने की जानकारी पड़ोसियों एवं उनके रिश्तेदारों को भी थी।

क्या पत्नी ने ही की हत्या?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात के बाद पूर्व डीजीपी की पत्नी ने एक दूसरे आईपीएस की पत्नी को वीडियो कॉल किया था। बताया जा रहा है कि इस कॉल में ओमप्रकाश की पत्नी ने कहा कि उसने शैतान को मार दिया है। बताया जा रहा है यह बात दूसरे आईपीएस की पत्नी ने खुद पुलिस को बताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीपी के घर में अक्सर झगड़ा होता था। पति-पत्नी की एक दूसरे से नहीं बनती थी और पल्लवी ओम प्रकाश से तंग आ चुकी थी। पुलिस को इस घटना में परिवार के किसी करीबी सदस्य के शामिल होने का संदेह है। पता चला है कि परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ विवाद था।

---विज्ञापन---

बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

पुलिस ने पूछताछ के लिए पत्नी और बेटी को तत्काल हिरासत में ले लिया। इस मामले में एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी ये पता नहीं चला है कि आखिर रविवार को ऐसा क्या हुआ कि बात हत्या तक पहुंच गई। वहीं, इस मामले में बेंगलुरु के एडिशनल पुलिस कमीश्नर विकास कुमार ने कहा कि ‘उनके बेटे से संपर्क किया गया और उन्होंने घटना के खिलाफ शिकायत दी है, उसके आधार पर FIR दर्ज की गई है। एडिशनल सीपी ने आगे बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है।’ बेटे ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उनके पिता को चाकू घोंपकर मारा गया।

First published on: Apr 21, 2025 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें