Karnataka Father Kills Daughter Angered For Affair With Other Community Boy: कर्नाटक में एक शख्स ने अपनी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पिता बेटी के अफेयर से नाराज था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बेंगलुरु के पास रहने वाले एक शख्स ने अपनी 20 साल की बेटी की हत्या कर दी। आरोपी की बेटी, दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करती थी। इसकी जानकारी के बाद आरोपी ने अपनी बेटी को आगाह किया था। पुलिस के मुताबिक, देवनहल्ली के पास बिदालुरू गांव में आरोपी मंजूनाथ अपने परिवार के साथ रहता है। आरोपी की बड़ी बेटी के अलावा, छोटी बेटी का भी किसी लड़के से अफेयर था।
आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी बड़ी बेटी से कहा कि तुम्हें देखकर तुम्हारी छोटी बहन भी बिगड़ गई है। उसके बिगड़ने के लिए तुम पूरी तरह से जिम्मेदार हो। बुधवार की रात इसी बात को लेकर आरोपी और उसकी बड़ी बेटी के बीच बहस हुई। इसी दौरान आरोपी मंजूनाथ ने पहले बड़ी बेटी का गला रेता, फिर उसके हाथ और पैरों को चाकुओं से गोद दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मंजूनाथ ने पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी की छोटी बेटी ने पुलिस से किया था संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने अपनी छोटी बेटी को भी उसके अफेयर को लेकर चेताया था। इसके बाद आरोपी की छोटी बेटी पुलिस के पास भी पहुंची थी। बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुरूषोत्तम के अनुसार, मंजूनाथ ने संभवतः पड़ोसियों के बीच बदनामी को लेकर अपनी बेटी की हत्या की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी की बड़ी बेटी दूसरे समुदाय के एक लड़के के साथ रिश्ते में थी। उसकी छोटी बहन भी एक लड़के के साथ रिश्ते में थी। इस बात को लेकर गांव के लोग चर्चा कर रहे थे। प्रथमदृष्टया शिकायतों और बदनामी के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, जांच पड़ताल जारी है।