---विज्ञापन---

देश

Karnataka Elections 2023: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम का हो सकता है ऐलान

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होनी है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव बीएल संतोष और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Apr 9, 2023 11:57
PM Modi, Nadda
भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट।

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होनी है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव बीएल संतोष और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

इससे पहले शनिवार को अमित शाह ने 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा अध्यक्ष नड्डा के आवास पर बैठक की। नड्डा के आवास पर कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिनकुमार कटील, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य नेता भी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए तीन नामों का चयन

पार्टी सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के कोर ग्रुप ने प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए तीन नामों का चयन किया है, जिन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा। उम्मीदवारों पर मुहर लगाने से पहले पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इन नामों पर मंथन करेगा।

4 अप्रैल को कर्नाटक में भाजपा के कोर ग्रुप ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राज्य चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी मनसुख मंडाविया, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य अन्नामलाई के साथ एक बैठक में उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जबकि कांग्रेस ने 80 और जद (एस) ने 37 सीटें जीतीं थीं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। विधानसभा चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी।

24 मई को खत्म होने वाला है मौजूदा सरकार का कार्यकाल

वर्तमान कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल इस वर्ष 24 मई को समाप्त होने वाला है। इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि 224 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में होगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इस बैठक के दौरान, 224 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार चयन पर चर्चा की जाएगी और कल पार्टी के संसदीय बोर्ड की भी बैठक है। बता दें कि कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर ने कर्नाटक चुनाव के लिए अब तक क्रमशः 166 और 93 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

भाजपा ने तैयार की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

कर्नाटक के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम तय कर लिए गए हैं। लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कई केंद्रीय मंत्री जैसे लिस्ट में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण का नाम शामिल है।

First published on: Apr 09, 2023 11:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.