Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कोलार में रविवार को कांग्रेस और JDS पर निशाना साधा। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के विकास में ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं। कांग्रेस और JDS मिलकर चाहे जितना खेल लें लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए MLA, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है, ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है। अस्थिर सरकार इस तरह के बड़े वीजन पर कभी काम नहीं कर सकती।
Congress has done nothing for the farmers. They made promises to them but gave nothing to them. It was BJP who gave Rs 2.5 lakh cr to them (farmers) in their accounts. They always neglected the poor. We are constantly working for the development of the farmers: Prime Minister… pic.twitter.com/2Ivo4SOhRy
— ANI (@ANI) April 30, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी बोले- भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले करप्शन काल में कांग्रेस सरकार के कालखंड में दुनिया भारत से सारी उम्मीदें छोड़ चुकी थी। बीजेपी को दिए आपके एक वोट ने सारी स्थिति बदल दी। आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है, अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट बता रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प कर्नाटक को भारत का नंबर वन राज्य बनाने का है इसलिए यहां डबल इंजन की सरकार जरूरी है। जितने दिन यहां कांग्रेस-JDS का गठबंधन रहा, कर्नाटक के विकास पर ब्रेक लग गया। जब यहां डबल इंजन की सरकार बनी तब यहां के विकास ने नई गति पकड़ी।
Today's gathering will make Congress and JDS lose sleep. Both parties are the biggest hindrance in the process of development. The public has clean-bowled them. We have to save the people of Karnataka from the corrupt govt of Congress and JDS: Prime Minister Narendra Modi in… pic.twitter.com/RqLVwlOQPj
— ANI (@ANI) April 30, 2023
डबल इंजन सरकार आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए कर रही काम: पीएम मोदी
डबल इंजन सरकार जो आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है, वो इस पूरे क्षेत्र में नई संभावनाएं बनाएगी। बंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे यहां के किसानों और इंडस्ट्री दोनों के लिए नए अवसर बनाएगा, उसपर तेजी से काम चल रहा है। 2014 में जब हमने सरकार बनाई तो हम दंग रह गए, हर घर तक को बिजली तो छोड़िए… कांग्रेस ने हर गांव तक भी बिजली नहीं पहुंचाई थी।
पीएम मोदी ने कहा कि 18 हजार गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं पहुंची थी और हमने सिर्फ 1000 दिन में 18 हजार गांवों तक और ढाई करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचा कर दिखा दी। कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों की परवाह नहीं की, लेकिन बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए काम कर रही है।
Unstable governments can't have a vision. During the Congress regime, the world was hopeless of India, but as soon as BJP came to power, the world now looked up to India as a bright spot. Karnataka has decided to elect BJP. The double-engine govt is very important in the state… pic.twitter.com/ZD9DaPd3CJ
— ANI (@ANI) April 30, 2023
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जो पैसे भेजती है, उसमें यहां की बीजेपी सरकार 4 हजार रुपए और जोड़ देती है। इससे कर्नाटक के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली से बीजेपी की केंद्र सरकार जितना पैसा भेजती है, वो हर लाभार्थी तक शत प्रतिशत पहुंचता है। पिछले 9 वर्षों में हमने डिजिटल इंडिया की ताकत से अलग-अलग योजनाओं के 29 लाख करोड़ रुपए गरीबों के बैंक खाते में सीधे भेजे हैं।