Karnataka Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने रविवार को कर्नाटक के जामखंडी में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस भाजपा द्वारा दी गई गालियों की सूची बनाना शुरू करती है, तो कई किताबें लिखनी होंगी।
‘मेरे भाई से सीखिए’
प्रियंका ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह के हमलों से सबक लेना चाहिए। उन्हें अपने भाई राहुल गांधी से सीखने की सलाह दी, जो देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहला ऐसा PM देखा है जो जनता के सामने कहता है कि- मुझे गाली दी जा रही है। PM के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है। मोदी जी, मेरे भाई से सीखिए… जो कहता है- गाली क्या, मैं देश के लिए गोली खा लूंगा।
मैंने पहला ऐसा PM देखा है जो जनता के सामने कहता है कि- मुझे गाली दी जा रही है।
PM के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है।
---विज्ञापन---मोदी जी, मेरे भाई से सीखिए… जो कहता है- गाली क्या, मैं देश के लिए गोली खा लूंगा।
: कर्नाटक के जमखंडी में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/Ou92HL1qiW
— Congress (@INCIndia) April 30, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस ने 91 बार उन्हें गाली दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उनकी तुलना जहरीले सांप से की थी। कल पीएम मोदी ने खरगे के इस बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस भले ही मुझे कितनी भी गाली दे, मैं हमेशा जनता की सेवा करता रहूंगा। इसपर प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कम से कम वे 91 गालियां एक पन्ने पर फिट तो बैठ रही हैं, अगर आप उनकी ओर से मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और उसकी सूची बनाना शुरू कर दें तो हम एक के बाद एक कई किताबें प्रकाशित कर सकते हैं।