Karnataka Constable Murder: कर्नाटक के कलाबुरगी जिले में गुरुवार शाम अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर ने एक पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया। कांस्टेबल की घटना में मौके पर ही मौत हो गई। घटना जीवर्गी के नारायणपुरा गांव में की बताई जा रही है।
मृतक पुलिस कांस्टेबल की पहचान 51 वर्षीय एम चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब हेड कांस्टेबल एम चौहान ने निरीक्षण के लिए ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर चालक सिधन्ना ने हेड कांस्टेबल को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Karnataka | A constable of Nelogi Police Station died on duty while trying to stop a tractor transporting illegally mined sand near Narayanpur in Jewargi taluk of Kalaburagi yesterday. The tractor driver allegedly ran over the police constable. Case registered: Police
State…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 16, 2023
क्या बोले कलबुर्गी के सीनियर अधिकारी?
कलबुर्गी की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईशा पंत ने कहा, “हमने चालक सिधन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैक्टर रेत ले जा रहा था और पुलिसकर्मी ऐसी गतिविधियों की जांच के लिए गश्त पर था।” टैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उधर, राज्य मंत्री प्रियांक खड़गे का कहना है, ‘मैंने एक बार फिर पुलिस विभाग को अवैध रेत खनन के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए हैं। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।’