---विज्ञापन---

देश

कर्नाटक: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रवीण नेट्टारू के परिवार से की मुलाकात

नई दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी की युवा शाखा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद सुल्लिया, कदाबा और पुत्तूर तालुकों में धारा 144 लागू है और पुलिस अलर्ट मोड पर है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को प्रवीण के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार से मिलने के बाद कहा, हम क्रूर […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Feb 28, 2024 16:01
basavaraj bommai pravin nettaru
basavaraj bommai pravin nettaru

नई दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी की युवा शाखा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद सुल्लिया, कदाबा और पुत्तूर तालुकों में धारा 144 लागू है और पुलिस अलर्ट मोड पर है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को प्रवीण के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार से मिलने के बाद कहा, हम क्रूर हत्या की निंदा करते हैं।

यह पूर्व नियोजित हत्या थी। इसमें कुछ ही तत्व देखने को मिले हैं। वे केरल के भी हो सकते हैं। यह एक आतंकवादी कृत्य है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एडीजीपी सभी का ख्याल रख रहे हैं। इसके पीछे संगठन की हरकत भी देखी जा रही है।

---विज्ञापन---

25 लाख का मुआवजा
प्रवीण की मां ने कहा कि भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न हो। सरकार की ओर से परिवार को 25 लाख का मुआवजा दिया गया है। उन्होंने कहा, संगठन जो भी इस तरह के कृत्यों का समर्थन कर रहा है, उसे दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो यूपी से और सख्त कानून लागू किया जाएगा।

ऐसे संगठन पर प्रतिबंध सामूहिक निर्णय होगा। हम इस मामले को लेकर सभी केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में भी हैं। मुख्यमंत्री के आने पर भी लोगों का गुस्सा नज़र आया। बीजेपी कार्यकर्ताओ ने माना कि इस इलाके में संगठन मजबूत है पर आम कार्यकर्ता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता, ऐसे में कड़े दंड दिए जाने की जरूरत है। कर्नाटक को केरल बनने से बचाने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

(saltchamberinc.com)

First published on: Jul 28, 2022 08:39 PM

संबंधित खबरें