Karnataka Assembly Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने रविवार को भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा की। 67 वर्षीय नेता ने कहा कि वह पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देंगे। बताया जा रहा है कि शेट्टार टिकट काटे जाने से नाराज हैं। उन्होने कहा कि मेरा टिकट काटकर भाजपा ने मुझे अपमानित किया है।
कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान विपक्ष के नेता रहे शेट्टार ने यह भी कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे। पार्टी में उनके योगदान और राज्य में उनके द्वारा संभाले गए महत्वपूर्ण पदों को याद करते हुए शेट्टार ने कहा किजिस तरह से मुझे अपमानित किया गया, उससे मैं निराश हूं…मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए। इसलिए, मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश की जा रही है।
और पढ़िए – Karnataka Elections 2023: जगदीश शेट्टार के इस्तीफे पर CM बोम्मई का बड़ा खुलासा, बोले- आलाकमान ने उनसे किया था ये वादा
#WATCH | The ill-treatment and humiliation by the senior leaders of the party have hurt me a lot. My decision (to resign from BJP) is final. Some state leaders are mishandling the BJP system in Karnataka: BJP leader & Former Karnataka CM Jagadish Shettar pic.twitter.com/sUkeVLM5xp
— ANI (@ANI) April 16, 2023
---विज्ञापन---
फाइटर रवि ने भी भाजपा से दिया इस्तीफा
बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान के साथ पार्टियों में भगदड़ मची हुई है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा नेता बीएम मल्लिकार्जुन, जिन्हें फाइटर रवि के नाम से जाना जाता है, ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने आलाकमान को लेटर लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
और पढ़िए – Karnataka Elections 2023: जगदीश शेट्टार से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात; सुरजेवाला बोले- ताश के पत्तों की तरह बिखर गई भाजपा
#WATCH | I am going to tender my resignation as an MLA and I will also resign from the primary membership of the party. Later I will decide the next course of action, whether I have to fight independently or with a party: BJP leader & Former Karnataka CM Jagadish Shettar pic.twitter.com/CzUmZzCDLs
— ANI (@ANI) April 16, 2023
उधर, पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कांग्रेस में जा चुके हैं। उन्हें कांग्रेस ने अथानी सीट से मैदान में उतारा है। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार भी टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं। उनके कांग्रेस में जाने की अटकले में लगाई जा रही हैं। हालांकि शनिवार को जगदीश शेट्टार ने अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि उनकी किसी भी पार्टी से बात नहीं हुई है।