कर्नाटक विधानसभा में बीते दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। हनी ट्रैप मामले पर विपक्षी पार्टियां बीजेपी और JDS ने सत्ताधारी पार्टी को घेरा। विपक्षी विधायकों ने कर्नाटक हाईकोर्ट से हनी ट्रैप मामले की जांच करवाने की मांग की है। वहीं कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर UT खादर ने छह महीने के लिए 18 बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया है।
हाथ में सीडी लेकर की नारेबाजी
राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री HK पाटिल ने निलंबन प्रस्ताव को विधानसभा में पेश किया था। स्पीकर ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसी बीच BJP और JDS के सदस्य सदन के बीच में नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उनके हाथ में सीडी मौजूद थी। सभी ने हाईकोर्ट से हनी ट्रैप मामले की जांच करने की मांग की। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी आरोपों के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
Ruckus in the #Karnataka assembly.
As @utkhader suspends 18 @BJP4Karnataka MLAs the Marshals lift them away from the house.@XpressBengaluru @AshwiniMS_TNIE pic.twitter.com/bTzJEkdk2B— Hirehalli Bhyraiah Devaraj (@swaraj76) March 21, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न के आरोप में NIT प्रोफेसर गिरफ्तार, छात्रा ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप
कांग्रेस नेता का दावा
कांग्रेस पार्टी के सहकारिता मंत्री के.एन.राजन्ना के अनुसार उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई। उनका दावा है कि विधायकों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और न्यायाधीश समेत 48 लोग इस साजिश का शिकार हुए हैं।
स्पीकर ने क्या कहा?
बजट सत्र के आखिरी दिन स्पीकर ने बीजेपी के 18 विधायकों को निलंबत कर दिया है। स्पीकर के अनुसार सदन की कार्यवाही में बाधा डालना, अध्यक्ष की गरिमा को नजरअंदाज करना और संसदीय परंपरा को नुकसान पहुंचाने के कारण 18 विधायकों को 6 महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया जाता है। अगले 6 महीने तक यह सभी विधायक न विधानसभा में प्रवेश ले सकेंगे और न ही स्थायी समिति की बैठकों में भाग लेगें।
The BJP Karnataka leaders have repeatedly proven that they have no respect for the Constitution, democracy, the dignity of the House, the law of this land, or the etiquette of any of these!
The Speaker’s bold move to uphold the dignity of the House by suspending 18 BJP MLAs. pic.twitter.com/EHwHLKMrqR
— MNM4TN (@Mnm4T) March 22, 2025
कौन-कौन हुआ सस्पेंड?
कर्नाटक विधानसभा से सस्पेंड 18 विधायकों की लिस्ट में बीजेपी के मुख्य सचेतक दोड्डन्ना गौड़ा पाटिल, सीएन अश्वथ नारायण, एसआर विश्वनाथ, बीए बसवराजू, एमआर पाटिल, चन्नबसप्पा, बी सुरेश गौड़ा, उमानाथ सुवर्ण, बीपी हरीश, भरत शेट्टी, धीरज मुनिराजू, चंद्रू लमानी, मुनिरत्ना और बसवराज मैटिमूड का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें- जम्मू में जल शक्ति कर्मचारियों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी