Kannada Auto Driver: सोशल मीडिया पर कन्नड़ के एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ऑटो ड्राइवर की एक महिला यात्री से बहस हो रही है। ऑटो ड्राइवर महिला यात्री से कन्नड़ में बात करने को कहता है। वो ये भी कहता है कि कर्नाटक हमारी धरती है, मैं कन्नड़ छोड़कर हिंदी क्यों बोलूं?
वायरल वीडियो में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर और महिला यात्री के बीच भाषा (लैंग्वेज) को लेकर कहासुनी होती दिख रही है। महिला यात्री को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं कन्नड़ क्यों बोलूं? महिला यात्री और ऑटो ड्राइवर के बीच बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Why should I speak in Hindi?#Bangalore #AutoDriver pic.twitter.com/wtnGhGbUZP
— Journalist Simran Singh (@singhsimran4321) March 12, 2023
---विज्ञापन---
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो ड्राइवर महिला यात्रियों से कन्नड़ में बात करने के लिए कह रहा है। इसके जवाब में महिला यात्रियों में से एक ने कहा कि नहीं… हम कन्नड़ में नहीं बोलेंगे, हम कन्नड़ में क्यों बोलें? इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस और बढ़ गई। इसके बाद ड्राइवर ने महिला यात्री को अपने ऑटो रिक्शा से उतरने के लिए कहा।
ऑटो ड्राइवर ने फिर गुस्से में कहा, “यह कर्नाटक है और आप लोगों को कन्नड़ में बात करनी चाहिए। तुम लोग उत्तर भारतीय भिखारी हो। यह हमारी जमीन है आपकी नहीं। मैं हिंदी में क्यों बोलूं?”
वीडियो को लेकर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने ऑटो ड्राइवर के अहंकार पर सवाल उठाया, जबकि कुछ ने स्थानीय भाषा का सम्मान नहीं करने पर आपत्ति जताई। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे इस ऑटो वाले से प्यार है। उन्हें हिंदी में क्यों बोलना चाहिए? अगर वे लखनऊ आएं और कन्नड़ में बोलें तो क्या वे इसे स्वीकार करेंगे? हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है।
एक अन्य यूजर ने कहा, “दोनों बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं। फिर दरार क्यों? किसी पर कोई भाषा थोपने की जरूरत नहीं है। यदि सभी क्षेत्रीय भाषाओं में सहज नहीं हैं तो उन्हें अंग्रेजी जैसी सामान्य भाषा सीखनी चाहिए।