Kangana Ranaut Slap Case: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाला मामला लगातार चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस प्रकरण के पक्ष और विपक्ष में लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। इसे सही और गलत बताने वालों के बीच एक होड़ सोशल मीडिया पर दिख रही है। अब कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर की मां सामने आई है। जो अपनी बेटी के बचाव में दिख रही हैं। कुलविंदर की मां का कहना है कि हो सकता है कि उसे उकसाया गया हो। बता दें कि मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत 6 जून को दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं। लेकिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तब बवाल मच गया था, जब उनको सिक्योरिटी चेक पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने चांटा मार दिया था। कंगना की शिकायत के बाद सीआईएसएफ ने महिला कर्मी को निलंबित करने के आदेश दिए थे। बाद में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
She slapped BJP MP Kangana because she was angry with her on her stand on Farmer Protest.
---विज्ञापन---Khalistanis brainwashed her mind so much now her job, career .Take strict action. Today it’s a slap tomorrow it can be a gun also.
Such a shameful act!#KanganaRanaut #CISF pic.twitter.com/kHqXF4vGOz
---विज्ञापन---— Khushboo 🇮🇳 (Modi’s Family) (@khushbooBJP) June 6, 2024
‘किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं जाकर बैठती थीं’
अब बदसलूकी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अब महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं, उसकी मां का कहना है कि मेरी बेटी ऐसा कतई नहीं कर सकती। कंगना रनौत ने गलत भाषा का यूज करके उसको उकसाया या मजबूर किया होगा। मंडी की नई सांसद से बदसलूकी के मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। इस मामले का एक वीडियो भी जारी हुआ था। जिसमें कंगना रनौत के बारे में महिला कांस्टेबल बोलती नजर आई थी। कांस्टेबल वीडियो में कह रही है कि इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं जाकर बैठती थीं। वहां मेरी मां भी थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग कमेंट कर अपना सही या गलत पक्ष रख रहे हैं।
अब कुलविंदर कौर की मां वीर कौर ने अपनी बेटी का बचाव किया है। मां ने पहली बार कैमरे पर कहा है कि कुलविंदर पहल नहीं कर सकती। कंगना ने जरूर गलत भाषा का प्रयोग कर उसको उकसाया होगा। उसको मजबूर किया होगा। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने मांग की है कि मामले की जांच निष्पक्ष तौर पर करवाई जाए। शेर सिंह ने कहा कि कुलविंदर को सस्पेंड करना गलत है। पंजाबी गायक मीका सिंह ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुलविंदर ड्यूटी पर थी। अगर उसको विरोध करना था, तो बाहर जाकर करती।