Kangana Ranaut Met Israel Ambassador: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मंगलवार को इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से मिलीं। यह मुलाकात दिल्ली में इजरायल एंबेसी के दफ्तर में हुईं। कंगना दशहरे के मौके पर रावन दहन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने इजरायल के राजदूत से मुलाकात करके इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अपना समर्थन दिया। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने X हैंडलर पर शेयर कीं। बता दें कि कंगना राजनीति में रुचि रखती हैं। वे अकसर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं।
<
My heart goes out to Israel.
Our hearts are bleeding too.
Here’s my conversation with Israel’s ambassador to Bharat Naor Gilon. @IsraelinIndia pic.twitter.com/yIuUPognN1— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2023
---विज्ञापन---
>
इंटरनेशनल मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखी
एक बार फिर एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इजरायल के राजदूत से मुलाकात की वीडियो पोस्ट करके लिखा कि आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची तो मुझे लगा कि इजरायल एंबेसी आकर उन लोगो से मिलना चाहिए, जो आज के आधुनिक रावण हमास रूपी आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं। जिस प्रकार से छोटे बच्चों को और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा हैं, दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आंतकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा।
<
Had a very soulful meeting with Israel’s ambassador to Bharat Shri Naor Gilon ji.
आज पूरी दुनिया, ख़ासकर इज़राइल और भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपनी जंग लड़ रहे हैं । कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुँची, तो मुझे लगा कि इज़रायल एम्बेसी आकर उन लोगो से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक… pic.twitter.com/syCkDxJCze— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2023
>
कंगना पहले भी कर चुकीं इजरायल का समर्थन
कंगना रनौत ने लिखा कि मेरा दिल इजरायल के लिए रो रहा है। हमारे दिलों से भी खून बह रहा है। उन्होंने इजरायल के राजदूत से अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ और देश की ताकत लड़ाकू विमान तेजस के बारे में भी चर्चा की। बता दें कि कंगना ने कुछ दिन पहले भी इजरायल का सपोर्ट किया था। हमास को आतंकी बताया था। कंगना ने पोस्ट में लिखा था कि ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर दिल न टूटे और डर न लगे। हमास के आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं। एक इजरायली महिला सैनिक की बॉडी को बिना कपड़ों के घुमाया गया। यह देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।