Kangana Ranaut Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 में आज का दिन बेहद खास है। आज जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नामांकन किया तो वहीं बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है। वहीं नॉमिनेशन के बाद कंगना का पहला बयान सामने आया है।
कंगना ने दिया बयान
मंडी कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कंगना ने अपने संसदीय क्षेत्र को छोटी काशी बताया है। कंगना ने कहा कि आज बड़ी काशी से हमारे प्रधानमंत्री ने नामांकन किया है और हमारी मिट्टी, जिसे छोटी काशी कहा जाता है वहां से मैं आज पहली बार नॉमिनेशन कर रही हूं। तो आज का दिन हमारे लिए बेहद जरूरी है। पीएम मोदी ने मिट्टी की बेटी (कंगना) को मौका दिया है। इसके लिए पूरा मंडी क्षेत्र पीएम मोदी का आभारी है। मैं उम्मीद करती हूं मुझे ना सिर्फ एक बार बल्कि कई बार मंडी से नामांकन दाखिल करने का सौभाग्य मिले।
#WATCH | On Prime Minister Narendra Modi's nomination, BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut says "PM Modi has filed his nomination from Badi Kashi- Varanasi and I have filed my nomination from Choti Kashi- Mandi. It is an important day. PM Modi is filing a nomination for the… pic.twitter.com/a5rVhcB0Od
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 14, 2024
कंगना ने किया नामांकन
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कंगना रनौत को अपना चुनावी उम्मीदवार घोषित किया है। कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनावी मैदान में हैं। वहीं कंगना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने अपनी तुलना पीएम मोदी से की है। इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शहजादा बताया था तो कंगना ने राहुल को बड़ा शहजादा और विक्रमादित्य को छोटा शहजादा करार दिया था।
Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha constituency, Kangana Ranaut files her nomination for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/nRnrRNkw4Q
— ANI (@ANI) May 14, 2024
मंडी लोकसभा चुनाव
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर आखिरी चरण में चुनाव होंगे। 1 जून को मंडी सहित हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर मतदान करवाए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।