Mimicry Row : देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ की नकल उतारने का विवाद बढ़ता जा रहा है। हालांकि, मिमिक्री करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बुधवार को बनर्जी ने कहा कि मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा में मिमिक्री कर चुके हैं।
टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति को वरिष्ठ बताते हुए कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। पता नहीं क्यों वह इसे अपने ऊपर ले रहे हैं। बनर्जी ने सवाल किया कि अगर वह इसे अपने ऊपर ले रहे हैं तो मेरा सवाल यह है कि क्या वह सच में राज्यसभा में ऐसा ही व्यवहार करते हैं? उन्होंने मिमिक्री को एक तरह की आर्ट बताया और पीएम मोदी का उदाहरण दिया।
#WATCH On mimicry row, TMC MP Kalyan Banerjee says, "I have never had any intention to hurt anyone…Does he really behave like this in Rajya Sabha? Mimicry was done by the PM in Lok Sabha between 2014-2019…" pic.twitter.com/rc6c5X8Lku
— ANI (@ANI) December 20, 2023
---विज्ञापन---
बनर्जी ने दावा किया कि खुद प्रधानमंत्री लोकसभा में मिमिक्री कर चुके हैं। लेकिन किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया था।
‘पीएम और भाजपा हमें नसीहत न दें’
उधर, इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी कहा कि प्रधानमंत्री को याद करना चाहिए कि बंगाल में चुनाव के वक्त कैसे उन्होंने एक महिला मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) का मजाक उड़ाया था। जिनके खुद के घर शीशे के हैं वो हम पर पत्थर फेंकने की कोशिश न करें। भाजपा की सभ्यता हम जानते हैं। पीएम और भाजपा को हमें नसीहत नहीं देनी चाहिए।
#WATCH दिल्ली: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "प्रधानमंत्री को याद करना चाहिए कि पश्चिम बंगाल चुनाव के समय उन्होंने कैसे एक महिला मुख्यमंत्री का मज़ाक उड़ाया था। तो प्रधानमंत्री और भाजपा हमें नसीहत न दें…" pic.twitter.com/ddezKvkxns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
राष्ट्रपति की ओर से भी आई प्रतिक्रिया
वहीं, इस मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की प्रतिक्रिया भी आई है। उनके आधिकारिक एक्स हैंडल से की गई एक पोस्ट में कहा गया है कि संसद परिसर में जिस तरह हमारे उप राष्ट्रपति का अपमान हुआ उससे मैं आहत हूं। चयनित प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के दायरे में होनी चाहिए। यह संसद की परंपरा है जिस पर हमें गर्व है और देश की जनता हमसे उम्मीद करती है कि हम इसे बनाए रखें।
I was dismayed to see the manner in which our respected Vice President was humiliated in the Parliament complex. Elected representatives must be free to express themselves, but their expression should be within the norms of dignity and courtesy. (Diazepam) That has been the Parliamentary…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 20, 2023
ये भी पढ़ें: संवैधानिक पद के साथ ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण: पीएम
ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद से पूछताछ क्यों नहीं: जयराम रमेश
ये भी पढ़ें: कौन हैं मिमिक्री करने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी