---विज्ञापन---

Jubilee Hills, Telangana Assembly Election Result 2023 LIVE: BRS के मगंती गोपीनाथ 43590 वोट से आगे

Jubilee Hills Assembly Election Result 2023 LIVE: यह सीट गढ़ तो BRS का है, लेकिन कांग्रेस से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और भाजपा से लंकाला दीपक रेड्डी चुनावी रण में हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 3, 2023 19:02
Share :
jubilee hills assembly election result 2023
jubilee hills assembly election result 2023

Jubilee Hills Assembly Election Result 2023 LIVE: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 मतगणना चल रही है। इस सीट से कांग्रेस और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की साख दांव पर लगी है। जुबली हिल्स सीट का सरताज कौन बनेगा, जानने के लिए देखिए पल-पल के अपडेट…

  • कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन आगे चल रहे हैं
  • कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे कह रहे हैं कि 70 से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी।
  • सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जा रही है। 8:30AM तक EVM मशीनें खोल दी जाएंगी।

 

30 नवंबर को राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ था। करीब 64.12 प्रतिशत वोटिंग हुई थाी। तेलंगाना में वर्तमान में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है। के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं। भारत राष्ट्र समिति (BRS), भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। आज 2290 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

अजहरुद्दीन के कारण मुकाबला काफी दिलचस्प

अगर बात राज्य की सबसे हॉट सीट जुबली हिल्स की करें तो यह सीट भी भारत राष्ट्र समिति (BRS) का गढ़ है। इस बार जुबली हिल्स से BRS ने मौजूदा विधायक मगंती गोपीनाथ को ही टिकट दी है। वहीं कांग्रेस से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और भाजपा से लंकाला दीपक रेड्डी चुनावी रण में हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद मोहम्मद अजहरुद्दीन की दावेदारी के कारण ही जुबली हिल्स सीट इस बार काफी चर्चा में है। 2018 में वे तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बने। कांग्रेस ने यह सीट आखिरी बार 2009 में जीत थी। 2014 में तेलंगाना के बनने के बाद 2 बार चुनाव हुए हैं और दोनों बार यह सीट कांग्रेस नहीं जीत पाई, लेकिन इस बार कांग्रेस यहां खाता खोलना चाहेगी।

AIMIM उम्मीदवार बांट सकता इस बार वोट

विधानसभा चुनाव 2018 में भारत राष्ट्र समिति (TRS) के उम्मीदवार मागंती गोपीनाथ को 68979 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार पी. विष्णुवर्धन रेड्डी को 52975 वोट मिले थे। वे गोपीनाथ से 16,004 (10.4%) वोटों से हारे थे। 2014 में भी इस सीट से मागंती गोपीनाथ ही जीते थे। उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था। 2018 में जुबली हिल्स से 18 उम्मीदवार आमने-सामने थे। NOTA के पक्ष में 1,547 (0.5%) वोट पड़े थे। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि AIMIM का उम्मीदवार इस बार कांग्रेस के वोट बांट सकता हैं। इससे BRS को फायदा होगा। वहीं अजहरुद्दीन के हारने के चांस ज्यादा हैं, क्योंकि उन पर कई आरोप लगे हैं। उनकी छवि साफ नहीं है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

N24 Whatsapp Group

अजहर पैराशूट उम्मीदवार भी कहे जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पहला चुनाव उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से और दूसरी बार राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से चुनावी मैदान में थे। वहीं जुबली हिल्स में 3,41,537 वोटर्स हैं, जिनमें से हर 3 में से एक वोट मुस्लिम है। ऐसे में AIMIM उम्मीदवार वोट बांटेगा, जिससे BRS फायदे में है। असल में होगा क्या, यह तो 3 दिसंबर को मतगणना बताएगी।

First published on: Dec 03, 2023 06:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें