Viral Photo : भारत में धार्मिक मान्यताओं को बड़ा महत्व दिया जाता है। कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने की परंपरा रही है। वहीं गलत काम करने वाले लोग भी भगवान से मदद मांगते हैं। कई बार चोरी करने वाले चोर मंदिर में भगवान से माफी मांगने के बाद सामान चुराकर भाग निकले। इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक शराब की जब शेयर मार्किट में लॉन्चिंग हुई तो पंडित जी खड़े होकर पूजन करते दिखाई दिए।
शराब कंपनी की शेयर मार्किट में लिस्टिंग समारोह में जब पंडित जी स्टेज पर पूजा पाठ कराते दिखे तो लोगों को यह फोटो बड़ी दिलचस्प लगी। शराब की कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्सकी लिस्टिंग समारोह में भी पंडित जी की उपस्थिति देखकर लोग हैरान हैं। इस पर लोगों की राय बंटी हुई है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर तनिषा नाम की यूजर ने लिखा, “केवल भारत में ही आप लिस्टिंग समारोह में मंच पर एक पंडित को देख पाएंगे।” उन्होंने आगे लिखा कि शानदार लिस्टिंग के लिए एबीडी टीम को बधाई। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है, जिस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
only in India will you see a pundit on stage at a listing ceremony..
---विज्ञापन---congrats to the ABD team on the stellar listing 🙂 pic.twitter.com/FKmgBvMuX1
— tanisha (@tssheth) July 2, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा नहीं कि सिर्फ भारत में ऐसा होता है बल्कि विश्व की तमाम बड़ी कंपनियों में ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना चाहता है। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों को भारत के पंडितों की तुलना में अधिक पैसा मिलता है। एक ने लिखा कि भारत की पहचान यही है कि कोई भी काम शुरू करने से पहले धार्मिक मान्यताओं का पालन करना। एक ने लिखा कि ये सब अन्धविश्वास है, जिसके लिए लोग खूब पैसा खर्च करते हैं।
यह भी पढ़ें: बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी महिला, फंस गया स्कूटी पहिया और तभी आ गई ट्रेन; देखें आगे क्या हुआ?
क्या होता है लिस्टिंग समारोह?
लिस्टिंग समारोह का मतलब है कि किसी कंपनी के शेयरों को आधिकारिक रूप से सूचीबद्ध होना, इसके बाद ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया ( एनएसई ) पर उनका कारोबार शुरू होता है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के साथ मंच पर पंडित को दीप प्रज्ज्वलित करते हुए दिखाया गया है। यह कंपनी मुख्या रूप से ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की, जॉली रोजर रम और क्लास 21 वोदका का निर्माण करती है।