Indian Railway Video : भारतीय रेल पहाड़ी, मैदानी, जंगल समेत तमाम दुर्गम और खूबसूरत क्षेत्रों से होकर गुजरती है। कई जगहों पर तो अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। बारिश के मौसम में तो पहाड़ों के झरने और हरियाली देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। रेल मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे नजारों को दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि ट्रेन जन्नत से गुजर रही हो।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भारतीय रेल कभी खूबसूरत पहाड़ियों के बीच गुजर रही है, तो कभी अनोखे ब्रिज पर चल रही है। कहीं झरना दिखाई दे रहा है तो कहीं ऊंचे ब्रिज से ट्रेन गुजर रही है तो कहीं ट्रेन पहाड़ों को काटकर बनाए गए गुफा में जाती दिखाई दे रही है। कुल मिलाकर कहें कि भारतीय रेल ने जन्नत का वीडियो शेयर किया है तो गलत नहीं होगा।
ट्रेन से दिखता है ‘जन्नत’
वीडियो शेयर कर रेल मंत्रालय की तरफ से लिखा गया है कि भारतीय रेलवे के साथ खूबसूरत यात्रा पर निकलें, जहां राजसी पहाड़ और प्रकृति की सुंदरता के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। भारतीय रेल की तरफ से इस वीडियो को 2 जुलाई को शेयर किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा है।
देखें वीडियो
Embark on beautiful journeys with Indian Railways, where majestic mountains meet the azure sky in a marvellous display of nature’s beauty. ✨ pic.twitter.com/nymz2PQb02
---विज्ञापन---— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 2, 2024
वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इस खूबसूरत नजारे को जल्द ही देखने की बात कह रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो तंज कस रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कृपया यह भी बता दिया करें कि ये नजारे किस रुट पर और कब देखे जा सकते हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कई ट्रेनों की छतों में लीकेज हो रहा है, वह वहीं झरने देख लेते हैं। भारतीय रेलवे का धन्यवाद कि झरने देखने के लिए हमें कई दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
यह भी पढ़ें : पुणे में एक और दर्दनाक हादसा! झरने में लड़के ने लगाई छलांग, आंखों के सामने बहा; चौंकाने वाला वीडियो वायरल
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि एक रील ट्रेन की खराब और घटिया स्थिति पर भी बनानी चाहिए, यकीन मानिए खूब वायरल होगी। एक ने लिखा कि पहड़ों के नजारे देखने के लिए ट्रेन की यात्रा सबसे मजेदार होती है। एक ने लिखा कि इतने खूबसूरत नजारे अगर भारतीय रेल से देखने को मिलते हैं तो विदेश जाने की जरूरत क्या है? बस इन सबको प्रमोट करने की जरुरत है।