Joe Biden To Visit India: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सितंबर में भारत का दौरा करेंगे। बाइडेन 7 से लेकर 10 सितंबर तक भारत में रहेंगे। बाइडेन जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जो 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होना है। इस दौरान वे जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन युद्ध के प्रभाव और वर्ल्ड बैंक समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
व्हाइट हाउस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी20 नेतृत्व की भी सराहना करेंगे। बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति और जी 20 साझेदार देश ग्लोबल इश्यू पर चर्चा करेंगे। इन मुद्दों में स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना, यूक्रेन में पुतिन के युद्ध के आर्थिक, सामाजिक प्रभावों को कम करना, विश्व बैंक, गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाना शामिल है।
बता दें कि भारत ने 1 दिसंबर, 2022 को इंडोनेशिया से G20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। जी20 विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। यह शिखर सम्मेलन भारत में विश्व नेताओं की सबसे बड़ी सभाओं में से एक होने की उम्मीद है।
शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में ये है तैयारी
शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार और नगर निगम के सभी स्कूल और कार्यालय 8, 9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं के आगमन और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर तीन दिनों की छुट्टी घोषित करने की मांग की थी।
दिल्ली पुलिस ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि G20 की मीटिंग के दौरान सड़कों पर वीवीआईपी मूवमेंट होगा। इस दौरान अगर आम जनता का आगमन होगा, तो पुलिस के सामने चुनौतियां ज्यादा होंगी। बता दें कि 8 से 10 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे, बाकी अन्य मेट्रो स्टेशन पहले की तरह खुले रहेंगे।
दिल्ली में यहां ठहरेंगे अलग-अलग देशों के नेता
G20 की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आने वाले ग्लोबल लीडर्स राष्ट्रीय राजधानी के ली मेरिडिन, मौर्या शेरेटन, इंपीरियल, हयात, ओबेराय, द ललित, ताज पैलेस समेत अलग-अलग 18 होटलों में ठहरेंगे। बैठक के आखिरी दिन यानी 10 सितंबर को 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाएंगे।
बात दें कि G20 दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के देशों का समूह है। प्रगति मैदान के ‘मंडपम’ में होने वाली बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई नेता शामिल होंगे।