भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक झारखंड के दूसरे चरण में 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ। बाघमारा में 64.01%, बगोदर में 64.99%, बरहेट में 66.13%, बेरमो में 63.58%, बोकारो में 50.52%, बोरियो में 65.72%, चांदनकियारी में 72.13%, देवघर में 65.76%, धनबाद में 52.31% वोट पड़े, जबकि धनवार में 60.87%, दुमका में 70.39%, डुमरी में 70.70%, गांडेय में 70.83%, गिरिडीह में 67.12%, गोड्डा में 68.39%, गोमिया में 67.68% मतदान हुआ।
Till 5pm, Jharkhand (phase-II) and Maharashtra recorded 67.59% and 58.22% voter turnout respectively, as per Election Commission of India. pic.twitter.com/0dTCU5Tjvs
— ANI (@ANI) November 20, 2024