---विज्ञापन---

देश

पहलगाम में शहीद IB अफसर मनीष रंजन का फ्यूनरल कल, 12 घंटे बंद रहेगा झालदा

झालदा के मनीष रंजन पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए। मनीष आईबी में थे और हैदराबाद से कश्मीर घूमने गए थे। उनकी शहादत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। गुरुवार को मनीष की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए झालदा में 12 घंटे का बंद रखा गया है। लोग नम आंखों से अपने इस लाल को अंतिम विदाई देंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 23, 2025 21:01

रिपोर्ट:  अमर देव पासवान। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा इलाके में मातम पसरा हुआ है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में झालदा के लाल मनीष रंजन शहीद हो गए। मनीष आईबी में ऑफिसर थे और फिलहाल हैदराबाद में पोस्टेड थे। वो अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने गए थे जहां आतंकियों ने उनकी जान ले ली। उनकी शहादत की खबर मिलते ही उनके परिजनों और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मनीष की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए गुरुवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक झालदा बंद रहेगा।

आतंकी हमले में गंवाई जान

मनीष रंजन जो केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (IB) में तैनात थे, हाल ही में अपने परिवार संग कश्मीर के पहलगाम घूमने गए थे। साथ में उनके माता-पिता, दो भाई और उनके परिजन भी थे। लेकिन यह सफर कभी न भूलने वाला हादसा बन गया। आतंकी हमले में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। उनके बाकी परिजन बीच रास्ते से ही वापस लौट आए। झालदा के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले मनीष हर किसी के चहेते थे। लोग बताते हैं कि मनीष हमेशा सबके सुख-दुख में शामिल रहते थे, जरूरतमंदों की मदद के लिए सबसे पहले खड़े होते थे। उनकी मौत ने सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं, पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।

---विज्ञापन---

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मनीष के माता-पिता, पत्नी और भाई बेहद टूट चुके हैं। मनीष की पत्नी और बच्चा भी इस हमले के दौरान साथ में थे। खबर मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोते-बिलखते पुरुलिया के झालदा वापस लौट आए। आंखों में आंसू और दिल में गम लिए अब सब उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।

नेताओं और प्रशासन का दौरा

मनीष की शहादत की खबर लगते ही इलाके में नेताओं और अफसरों का आना-जाना लगा रहा। पुरुलिया के एसपी अभिजीत बनर्जी खुद मनीष के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने जानकारी दी कि गुरुवार को मनीष का पार्थिव शरीर पहुंचेगा और पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

---विज्ञापन---

झालदा रहेगा 12 घंटे बंद

मनीष की अंतिम विदाई को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक झालदा बंद रखने का ऐलान किया है। सभी दुकानदार, व्यापारी और स्थानीय निवासी इस बंद में स्वेच्छा से शामिल हो रहे हैं। लोग मनीष को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 23, 2025 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें