आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: शोपियां में बुधवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान फंसे दहशतगर्द भाग निकले हैं। बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान जब गोलीबारी रूकी तो सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया। करीब 13 घंटे तक चले तलाशी अभियान को अब बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षा बलों को चकमा देने में कामयाब रहे।
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई थी संक्षिप्त गोलीबारी
अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई। जैसे ही गोलीबारी बंद हुई, संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी तेज कर दी गई। करीब 13 घंटे के लंबे तलाशी अभियान के बाद आतंकवादियों का कोई पता नहीं चला।
कहा जा रहा है कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले होंगे। इस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना की संयुक्त टीम की ओर से बुधवार शाम को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था।