---विज्ञापन---

देश

प्रदर्शनकारी महिला को पुलिस ने मारी लात, वीडियो में रिकॉर्ड हुई हरकत; जांच एक आदेश

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला प्रदर्शनकारी को लात मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए। डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपेंगे।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 17, 2025 20:03

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला प्रदर्शनकारी को लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा की गई इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

कुलगाम जिले में एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला प्रदर्शनकारी को लात मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार को जांच के आदेश दिए। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि कुलगाम में जनता के साथ एक पुलिस अधिकारी के आचरण से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हमने इस घटना और अधिकारी के आचरण के आरोपों का संज्ञान लिया है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने कहा- मामले की होगी जांच

पुलिस ने बताया कि डीआईजी, दक्षिण कश्मीर रेंज, रविवार को हुई इस घटना की जांच करेंगे और 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। इस मामले को लेकर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने भी आवाज उठाई है। उन्होंने अधिकारी के व्यवहार की आलोचना करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

इल्तिजा मुफ्ती ने उठाया था मुद्दा

इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि पुलिसकर्मी द्वारा महिला को लात मारना ना सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि अशोभनीय है। वह कुलगाम एक देवसर में रहस्यमय मौतों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध कर रही थी। कानून की रक्षा करने वाले अधिकारियों का अत्याचारी व्यवहार ठीक नहीं है और यह लोगों में विश्वास की कमी पैदा करता है ।”

आपको रास्ते में ₹500 मिले, आप क्या करेंगे?

View Results


यह भी पढ़ें : 25 साल साथ रहने के बाद पार्टनर की मौत से टूटा हाथी, भावुक कर देगा ये वीडियो

गौरतलब है कि पिछले महीने से कुलगाम में तीन लोग लापता थे। इनमें से एक युवक का शव जलाशय से बरामद हुआ, और कुछ दिन बाद उसके भाई का शव भी नाले से मिला। इसके बाद स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गायब हुए तीसरे शख्स की तलाश अभी भी जारी है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 17, 2025 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें