जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला प्रदर्शनकारी को लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा की गई इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कुलगाम जिले में एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला प्रदर्शनकारी को लात मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार को जांच के आदेश दिए। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि कुलगाम में जनता के साथ एक पुलिस अधिकारी के आचरण से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हमने इस घटना और अधिकारी के आचरण के आरोपों का संज्ञान लिया है।
पुलिस ने कहा- मामले की होगी जांच
पुलिस ने बताया कि डीआईजी, दक्षिण कश्मीर रेंज, रविवार को हुई इस घटना की जांच करेंगे और 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। इस मामले को लेकर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने भी आवाज उठाई है। उन्होंने अधिकारी के व्यवहार की आलोचना करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
Shocking & unbecoming for a policeman to kick a woman only because she was peacefully protesting against the mysterious deaths in Devsar Kulgam. It is this high handed behaviour from officers expected to uphold law that creates a trust deficit alienating people even further.… pic.twitter.com/gNnINibcBR
---विज्ञापन---— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) March 16, 2025
इल्तिजा मुफ्ती ने उठाया था मुद्दा
इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि पुलिसकर्मी द्वारा महिला को लात मारना ना सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि अशोभनीय है। वह कुलगाम एक देवसर में रहस्यमय मौतों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध कर रही थी। कानून की रक्षा करने वाले अधिकारियों का अत्याचारी व्यवहार ठीक नहीं है और यह लोगों में विश्वास की कमी पैदा करता है ।”
यह भी पढ़ें : 25 साल साथ रहने के बाद पार्टनर की मौत से टूटा हाथी, भावुक कर देगा ये वीडियो
गौरतलब है कि पिछले महीने से कुलगाम में तीन लोग लापता थे। इनमें से एक युवक का शव जलाशय से बरामद हुआ, और कुछ दिन बाद उसके भाई का शव भी नाले से मिला। इसके बाद स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गायब हुए तीसरे शख्स की तलाश अभी भी जारी है।