---विज्ञापन---

देश

Jammu Kashmir में जारी है सेना का ‘ऑपरेशन अखल’, 3 और आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में 'ऑपरेशन अखल' के तहत भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। शुक्रवार को खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू हुआ यह ऑपरेशन अब तक का सबसे बड़ा आतंकवाद-विरोधी अभ्यास बताया जा रहा है। अब तक 6 आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जबकि एक सैनिक घायल हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 13, 2025 10:00
Operation Akhal
जम्मू कश्मीर में चलाया जा रहा है ऑपरेशन अखल

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ‘ऑपरेशन अखल’ चला रही है। इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवादियों की खोजबीन की जा रही है। यह इस साल का सबसे बड़ा आतंकवाद-विरोधी अभ्यास बताया जा रहा है, जो जम्मू-कश्मीर में चल रहा है। इस ऑपरेशन में रविवार को भी तीन आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक के घायल होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल वन क्षेत्र में रात भर मुठभेड़ जारी रही और तीन आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल है, जो आतंकवादियों से मुठभेड़ कर रही है।

---विज्ञापन---

बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षा बलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी। इसके बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया और पूरे अखल क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अब तक इस ऑपरेशन में कुल छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

बताया गया कि इससे पहले शनिवार को मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े हुए थे। इसी संगठन ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

बता दें कि यह सुरक्षा बलों द्वारा ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत श्रीनगर के दाचीगाम क्षेत्र में आतंकवादियों को मार गिराने के कुछ दिनों बाद हुआ है। इसके बाद 29 जुलाई को शिव शक्ति नामक एक और ऑपरेशन चलाया गया जिसमें सेना ने दो और आतंकवादियों को मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें :15 अगस्त से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

बता दें कि 22 अप्रैल के हमले के बाद कुल मिलाकर लगभग 20 बड़े आतंकवादियों का सफाया किया जा चुका है। इसके अलावा, 6-7 मई के बीच चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। इसके बाद भर -पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए थे और युद्ध जैसे हालात बन गए थे।

First published on: Aug 03, 2025 09:39 AM

संबंधित खबरें