भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस दौरान आयोग उत्तर प्रदेश में उप चुनाव के लिए भी तारीखों की घोषणा कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जानकारी मिली है कि आयोग ने खराब मौसम को देखते हुए यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
Today Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका वेलकम है। आज के दिन की शुरुआत भूकंप के झटकों से हुई है, जो ताइवान में आया। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही भारत आज अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-8) सैटेलाइट लॉन्च करेगा। कोलकाता रेप मर्डर केस में IMA ने 17 अगस्त को हड़ताल करने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कांड के विरोध में प्रदर्शन किया। आज मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा निकाली। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने हाल ही में इन दोनों राज्यों का दौरा किया था। लोगों के बीच खूब उत्साह देखने को मिला। वह चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं। लोग चाहते हैं कि चुनाव जितनी जल्दी संभव हो आयोजित किए जाएं। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान वोट करने के लिए लगी लोगों की लंबी कतारों ने बताया खा कि वह सिर्फ बदलाव नहीं चाहते, वह इस बदलाव का हिस्सा बनकर अपनी आवाज उठाना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बुलेट के बजाय बैलट को चुना था।
90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इनमें से 73 सीटें जनरल और 17 एससी (अनुसूचित जाति) के लिए हैं। इस चुनाव में वोट देने के लिए पात्र लोगों की संख्या 2.01 करोड़ रहेगी। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़ और महिला वोटर्स की 95 लाख होगी। 4.25 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे और 40.95 लाख युवा मतदाता होंगे। हरियाणा का इलेक्टोरल रोल 27 अगस्त को पब्लिश किया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने कहा कि यहां की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगाय़। मतगणना 4 अक्टूबर हो होगी और उसी दिन परिणाम भी जारी हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान जम्मू-कश्मीर में लोगों ने उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया था। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें और उनके चेहरों पर चमक इसकी गवाह थीं। राजीव कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की परतें और मजबूत हों।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से 74 जनरल, 7 एससी (अनुसूचित जाति) और 9 एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 87.09 लाख होगी। इनमें से 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता हैं। 3.71 लाख लोग पहली बार मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे और युवा मतदाताओं की संख्या 20.7 लाख है। राजीव कुमार ने कहा कि अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी और अंतिम वोटर लिस्ट 20 अगस्त को जारी कर दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया थी। यह सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस चुनाव ने पूरे लोकतांत्रिक विश्व के लिए एक बेहद मजबूत लोकतांत्रिक आधार तैयार किया है। इस दौरान पूरे देश में कोई हिंसा नहीं हुई और पूरे देश ने चुनावों के त्योहार का जश्न मनाया था। हमने कई रिकॉर्ड भी बनाए थे। पहली बार पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पोलिंग हुई थी।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ देर में ही होने वाला है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता हो रही है। आयोग ने इस दौरान कहा कि चुनाव के लिए राज्य की जनता में उत्सुकता दिखी है। यहां की आवाम राज्य की तस्वीर बदलना चाहती है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव में देरी को लेकर कहा कि हम मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामा राव ने महिला पैनल द्वारा जांच शुरू करने के बाद अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केटीआर ने महिलाओं द्वारा राज्य की मुफ्त बस यात्रा योजना का लाभ उठाने की बात कही, जिसे इस वर्ष राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के तुरंत बाद शुरू किया गया था। हैदराबाद में एक सभा में की गई टिप्पणी के बाद तेलंगाना राज्य महिला आयोग (टीएससीडब्ल्यू) ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन केटीआर ने माफी मांग ली।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने भाजपा सांसद नारायण राणे को समन जारी किया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत की चुनाव याचिका के बाद समन जारी किया है। विनायक राऊत ने अपनी याचिका में नारायण राणे के लोकसभा चुनाव के परिणाम को शून्य घोषित करने की मांग की है। हाईकोर्ट ने नारायण राणे को जो समन जारी किया है, उसका जवाब 12 सितंबर को दाखिल करना है। मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सारंग कोटवाल की एकल न्यायाधीश पीठ ने की।
सपा विधायक नफीस अहमद आज भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं मुसलमान हूं, इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने PDA की हवा निकाली और असली चेहरा दिखाया। सपा विधायक नफ़ीस अहमद ने सांसद धर्मेंद्र यादव के सामने कहा कि मुसलमान को बोलने नहीं दिया गया। नफ़ीस को बाद में धकिया कर वहां से हटाया गया। मुसलमानों से अखिलेश यादव वोट लेंगे, लेकिन उन्हें सम्मान देने की बजाय अपमानित कर रहे हैं।
तोहार हिम्मत कैसे हुई बोलै की - सपामैं मुसलमान हूँ इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा है - नफ़ीस अहमद सपा विधायक #pda की हवा निकाली और असली चेहरा दिखाया सपा विधायक नफ़ीस अहमद ने सांसद धर्मेंद्र यादव के सामने जब उन्होंने कहा मुसलमान को बोलने नहीं दिया गया । सुना है नफ़ीस को बाद में… pic.twitter.com/05xpqlJcL0
— Alok Awasthi आलोक अवस्थी (@aalok_aawasthii) August 16, 2024
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे के निकट मालियापाड़ा गांव में भारद्वाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिसमें 6 चंदा, बालकृष्णन, अरविंद, सुशीला कटारा, सुमन कटारा,अपर्णा को ज़्यादा चोटें लगी हैं। उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर करवा गया है। ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी सतर्कता और सूझबूझ ने बच्चों की जान बचाई।
इसरो ने आज 16 अगस्त दिन शुक्रवार को एक और इतिहास रचा है। इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट SSLV-D3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसे देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से पृथ्वी की कक्षा से बाहर करीब 450 किलोमीटर ऊपर स्थापित किया गया। यह एक साल तक काम करेगा। इसका मकसद पर्यावरण और आपदा को लेकर सटीक जानकारी देना है। सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च करने की तैयारी है।
#watch | ISRO (Indian Space Research Organisation) launches the third and final developmental flight of SSLV-D3/EOS-08 mission, from the Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota, Andhra Pradesh. (Video: ISRO/YouTube) pic.twitter.com/rV3tr9xj5F
— ANI (@ANI) August 16, 2024
कर्नाटक में एक ही परिवार के 3 लोगों ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है। मृतकों की पहचान श्रीनिवास (43), श्वेता (36) और नागश्री (13) के रूप में हुई है। इनमें से तीन पति-पत्नी और बेटी हेमावती नहर में कूद गए। यह घटना हासन जिले के चन्नारायपटना तालुका के केरेबिडी इलाके में घटी। दंपत्ति का शव हेमावती नहर में मिला है, जबकि लड़की का शव ढूंढने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि वे कर्ज चुकाने में असमर्थ थे।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी आगे खड़ी कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में घटनास्थल पर ही महिला सहित 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चुनाव आयोग ने आज 3 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें जम्मू कश्मीर समे 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। जम्मू कश्मीर के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव होने हैं। धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहले विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले लिया गया है। इसके लिए चुनाव आयोग ने गत 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की थी। 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा भी किया था। इसके बाद ही चुनाव तारीखों का ऐलान करने का फैसला लिया गया।
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) आज अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (EOS-08) लॉन्च करेगा, जिसे देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से पृथ्वी की कक्षा से बाहर करीब 450 किलोमीटर ऊपर स्थापित किया जाएगा। यह एक साल तक काम करेगा। इसका मकसद पर्यावरण और आपदा को लेकर सटीक जानकारी देना है। सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च करने की तैयारी है।
बिहार का पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से रिहा हो गए हैं। AK-47 मामले में पटना HC ने फैसला सुनाया और हथियार बरामदगी के 2 मामलों में HC ने उन्हें बरी कर दिया। आज सुबह अनंत सिंह बेउर जेल से रिहा हुए। जेल प्रशासन की एंबुलेंस में अनंत सिंह सिंह को बाहर लाया गया और मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं समर्थकों के साथ बेटे अंकित ने उनका स्वागत किया।
कोलकाता में लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। फिल्मी हस्तियों और IMA ने डॉक्टरों की लड़ाई का समर्थन किया है। बीती रात जहां बंगाली फिल्मों के अभिनेता और अभिनेत्रियां प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर बैठे, वहीं IMA ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। 17 अगस्त को शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक देशभर में चिकित्सा सेवाएं बंद रहेंगी।
#watch | Actor Alivia Sarkar says, "We are speechless and we want justice and proper solution. This is not the thing that should happen, it's not a humane thing... I think everybody is thinking about a solution. This movement has shaken the country and everyone is talking about… https://t.co/rp25G1iUg6 pic.twitter.com/FbGtFrGIkO
— ANI (@ANI) August 15, 2024
आज ताइवान देश भूकंप के जोरदार झटकों से दहल गया। पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किलोमीटर (21 मील) दूर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। ताइवन मौसम विभाग का कहना है कि एक दिन से भी कम समय में दूसरी बार भूकंप आया, लेकिन इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
Taipei | A 6.3 magnitude earthquake struck 34 km (21 miles) off Taiwan's eastern city of Hualien on Friday, the island's weather administration said, with no immediate reports of damage from the second large quake to hit the island in less than a day, reports Reuters
— ANI (@ANI) August 16, 2024