---विज्ञापन---

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने पिछले 15 दिनों में 11 आतंकियों को किया ढेर, नशीले पदार्थ और हथियार भी बरामद

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 15 दिनों में खुफिया सूचना के बाद 11 विदेशी आतंकवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थों की भी बरामदगी की है। खुफिया एजेंसियों की ओर से उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 27, 2023 15:00
Share :
jammu and kashmir, terrorist killed, kupwara news, Kupwara sector
प्रतीकात्मक फोटो।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 15 दिनों में खुफिया सूचना के बाद 11 विदेशी आतंकवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थों की भी बरामदगी की है।

खुफिया एजेंसियों की ओर से उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों की ओर से कार्रवाई शुरू की जाती है। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बढ़ी हुई निगरानी ने सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ की तीन बड़ी कोशिशों को नाकाम करने में मदद की है, जिसके कारण 11 विदेशी आतंकवादी मारे गए और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।

---विज्ञापन---

अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के आसपास नए लोगों या नए चेहरों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के बाद बारीकी से नजर रखी गई। जब उन्होंने अपने क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की, तो दुश्मन की ऐसी कार्रवाई से निपटने के लिए पहले से ही तैनात सतर्क सैनिकों ने उन्हें मार गिराया।

माछिल सेक्टर में मार गिराए थे दो विदेशी आतंकी

पहली घटना माछिल सेक्टर में हुई जहां दो विदेशी आतंकवादियों को उनके अपने सैनिकों ने मार गिराया था। घटनास्थल से दो एके-सीरीज़ राइफलें, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुए, जिन पर पाकिस्तानी निशान थे।

---विज्ञापन---

एलओसी के पार दूसरी बड़ी मुठभेड़ केरन सेक्टर में हुई जहां पांच आतंकवादी मारे गए और बरामदगी में पाकिस्तानी चिह्नों के साथ स्नाइपर राइफल गोला बारूद के साथ पांच राइफलें भी शामिल थीं।

सूत्रों ने कहा कि घुसपैठ की ताजा कोशिश 23 जून को माछिल सेक्टर में हुई थी जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। इस दौरान चार विदेशी आतंकी मारे गए थे जिनके पास से 12 हथियार बरामद किए गए थे।

सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच में जुटीं

सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों के पास से बरामद वस्तुओं और दस्तावेजों के माध्यम से आतंकवादियों के बीच संबंधों और भारत में उनके संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी रखे हुए हैं, ताकि यह पता चल सके कि वे भारत के अंदर किस मादक पदार्थ को पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।

बरामद किए गए 12 हथियार यह भी बताते हैं कि अतिरिक्त हथियार अन्य आतंकवादियों को दिए जाने थे जो या तो पहले से ही कश्मीर घाटी के अंदर हो सकते थे या निकट भविष्य में ऐसा करने की कोशिश कर सकते थे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 27, 2023 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें